मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Vidhan Sabha Monsoon Session: विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन, आज भी संदन में हंगामे के आसार

MP Vidhan Sabha Monsoon Session भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेताओं ने नर्सिंग घोटाले पर जमकर हंगामा किया। विपक्ष का कहना है कि नर्सिंग घोटाले...
08:05 AM Jul 02, 2024 IST | Amit Jha

MP Vidhan Sabha Monsoon Session भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेताओं ने नर्सिंग घोटाले पर जमकर हंगामा किया। विपक्ष का कहना है कि नर्सिंग घोटाले में 300 करोड़ रुपए की हड़पे गए हैं। आज एक बार फिर से सदन में नर्सिंग घोटाले पर हंगामे के आसार हैं। विपक्ष ने नर्सिंग घोटाले को लेकर विधानसभा में चर्चा की मांग की है।

मानसून सत्र के लिए 4,287 सवाल आमंत्रित

मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र 2024 के लिए विधायकों ने 4,287 सवाल पूछे हैं। इनमें से 2,108 सवाल तारांकित हैं और 2,179 सवाल अतारांकित हैं। वहीं, मानसून सत्र के लिए 2,386 ऑनलाइन सवाल पूछे गए हैं, जबकि 1,901 सवाल ऑफलाइन पूछे गए हैं।

3 जुलाई को मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट

बता दें कि मध्य प्रदेश में मोहन सरकार पहला पूर्ण बजट बुधवार, 3 जुलाई को पेश करेगी। प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मोहन सरकार के कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगे। बजट को लेकर सरकार की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मानसून सत्र में 14 बैठकें होंगी, जो सोमवार 1 जुलाई से शुरू होकर 19 जुलाई तक चलेंगी।

विपक्ष ने की ये मांग

मानसून सत्र को लेकर विपक्ष भी सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मांग की है, "लोकसभा की तरह मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का भी सीधा प्रसारण किया जाए, ताकि जनता सदन की कार्यवाही देख सकें।"

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

सोमवार, 1 जुलाई को सदन के पहले दिन भी विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। कांग्रेस के कई विधायक विधानसभा में एप्रन पहनकर पहुंचे। सभी नेताओं के एप्रन पर नर्सिंग घोटाले के स्लोगन लिखे हुए थे। विपक्ष ने विरोध के बीच प्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग की। इसके बाद विपक्ष के विधायक विधानसभा से बाहर आने के बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए।

ये भी पढ़ें: MP Vidhansabha Monsoon Session: नर्सिंग घोटाले को लेकर विपक्ष का हंगामा, सरकार पर 300 करोड़ की उगाही का आरोप

ये भी पढ़ें: Pradeep Mishra Controversy: प्रदीप मिश्रा फिर घिरे विवादों में, पुराने वायरल वीडियो से मचा बवाल

Tags :
Bhopal Newsmohan government budgetMonsoon SessionMP Latest NewsMP Monsoon SessionMP newsMP Vidhan sabha Monsoon SessionMP Vidhan sabha Monsoon Session updateMP Vidhansabha Monsoon Sessionनेता विपक्ष उमंग सिंघारमध्यप्रदेश विधानसभा मानसून सत्र

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article