MP Vidhansabha Monsoon Session: नर्सिंग घोटाले को लेकर विपक्ष का हंगामा, सरकार पर 300 करोड़ की उगाही का आरोप
MP Vidhansabha Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ। प्रदेश की हालिया परिस्थितियों को देखते हुए मानसूत्र सत्र के हंगामेदार रहने के आसार नजर आ रहे थे। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी नेताओं ने नर्सिंग घोटाले को लेकर जोरदार हंगामा मचाना शुरू कर दिया। भारी हंगामे के बीच कार्यवाही को 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
1 बजे जब कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने फिर से हंगामा मचाना शुरू कर दिया। भारी हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विपक्ष का आरोप है कि नर्सिंग घोटाले में 300 करोड़ रुपए की वसूली हुई है।
सत्र के लिए आए 4,287 सवाल आए
वर्तमान मानसून सत्र के लिए विधायकों ने 4,287 सवाल पूछे हैं। इनमें से 2,108 सवाल तारांकित हैं और 2,179 सवाल अतारांकित हैं। इसी तरह बात करें ऑनलाइन सवालों की तो उनकी संख्या 2,386 है। ऑफलाइन सवालों की संख्या 1,901 है।
विरोध कर रहे नेताओं पर पानी की बौछार
विधानसभा सत्र के बीच ही कुछ कांग्रेस नेता मंत्री विश्वास सारंग की बंगले की ओर जाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने सभी को समझाने का प्रयास किया और लौट जाने को कहा। हंगामा मचा रहे विपक्षी नेता जब शांत नहीं हुए तो पुलिस को उन्हें खदेड़ने के लिए पानी की बौछार करनी पड़ी। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की भी होती दिखाई दी।
विपक्ष की नर्सिंग घोटाले को लेकर चर्चा की मांग
विपक्ष ने नर्सिंग घोटाले को लेकर विधानसभा में चर्चा की मांग की है। विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा है, लेकिन सरकार का कहना है कि यह मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है, इसलिए इस पर चर्चा नहीं हो सकती है। सरकार का यह जवाब सुनते ही विपक्षी विधायक और नाराज हो गए और विधानसभा से बाहर चले गए।
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को जमकर कोसा
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, "छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है। उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। छात्र कितनी बार परीक्षा देंगे और कब तक पेपर आउट होते रहेंगे। हम नियम कायदों के अनुसार आवश्यक मुद्दों पर बहस करना चाहते हैं।"
अप्रेन पहनकर विधानसभा पहुंचे विपक्ष के विधायक
कांग्रेस के कई विधायक विधानसभा में अप्रेन पहनकर पहुंचे। सभी के अप्रेन पर नर्सिंग घोटाले के स्लोगन लिखे हुए थे। विपक्ष ने विरोध के बीच प्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे की भी मांग की। विपक्षी विधायक विधानसभा से बाहर आने के बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए। विपक्ष का आरोप है कि नर्सिंग घोटाले में 300 करोड़ रुपए की उगाही हुई है।
कार्यवाही शुरू होने से पूर्व मुख्यमंत्री ने ली मंत्रिपरिषद की बैठक
प्रदेश में एक के बाद एक कई घोटालों के उजागर होने के बाद विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगी। सत्र की कार्यवाही शुरू से पहले प्रदेश के मुखिया मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक भी आयोजित हुई। इस पूरे सत्र के दौरान कुल 14 बैठकें आयोजित होंगी।
विपक्ष की इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी
विपक्ष ने इस सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर रखी है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश में हो रहे घोटालों का जवाब सरकार को देना ही होगा। विपक्ष सरकार को नर्सिंग घोटाले, नीट परीक्षा फर्जीवाड़ा, जल जीवन मिशन धांधली, विभिन्न परीक्षाओं के पेपर लीक, बढ़ती आपराधिक घटनाओं और आदिवासियों के प्रति बढ़ते उत्पीड़न के मुद्दों पर घेरने का प्रयास करेगा।
मानसून सत्र में 11 विधेयक होंगे पेश
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान मानसून सत्र में 11 विधेयक पेश किए जाएंगे। इनमें प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में एकरूपता लाने के लिए विधेयक होगा। इसके अलावा प्रदेश में लगातार हो रहे बोरवेल हादसों को रोकने के लिए भी विधेयक लाया जा रहा है। अगर बोरवेल विधेयक पारित हो जाता है तो देश में मध्य प्रदेश इस प्रकार के विधेयक को लागू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा।
इसी के साथ स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन अपराध अधिनियम 1964 में संशोधन विधेयक, मध्य प्रदेश नगर पालिका संशोधन विधेयक 2024 और मध्य प्रदेश सुधारात्मक सेवाएं और बंदीगृह विधेयक 2024 को विधानसभा में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। पर्यावरण विभाग की ओर से भी एक शासकीय संकल्प विधानसभा में पेश होगा।
यह भी पढ़ें:
LPG Cylinder Price: LPG सिलेंडर के दाम में भारी गिरावट, जानिए आपके यहां क्या है कीमत?