MP Weather Alert: एमपी में 15 सितंबर से फिर शुरू होगा भारी बारिश का दौर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
MP Weather Alert: भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार कई दिनों से भारी बारिश का दौर चल रहा है। कई जगहों पर तो भी अतिवर्षा के चलते पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड भी टूट चुका है और स्थानीय प्रशासन को एसडीआरएफ के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य आरंभ करने पड़े हैं। यदि मौसम विभाग की मानें तो अभी राज्य में बारिश का दौर (MP Weather Alert) कुछ दिन और जारी रहने की संभावना है।
15 सितंबर से फिर शुरू होगी भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में 15 सितंबर से फिर एक बार भारी वर्षा का दौर शुरू होगा। विभाग ने शनिवार, 14 सितंबर को भी प्रदेश के कई इलाकों में तेज गरज के साथ बारिश होने के आसार जताए हैं। आईएमडी ने राज्य में बारिश का येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ एवं विदिशा जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश आएगी। मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है।
इन जिलों के लिए विभाग ने दी चेतावनी
विभाग ने कहा है कि 16 सितंबर से राज्य में नया मौसमी तंत्र (MP Aaj Ka Mausam) एक्टिव हो रहा है। इसकी वजह से एमपी में तेज बारिश का दौर अभी कई दिनों तक लगातार जारी रहेगा। विभाग द्वारा दी गई सूचना के अनुसार शनिवार औऱ रविवार को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, सीहोर, बैतूल, हरदा, राजगढ़, धार, खरगोन, देवास, बड़वानी, झाबुआ, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, शाजापुर और दतिया में बारिश होने के प्रबल आसार हैं। जबकि रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, कटनी, अनुपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, दमोह, पन्ना, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, भिंड, श्योपुर और मुरैना में हल्की बारिश आ सकती है।
अतिवर्षा के चलते मध्य प्रदेश का हुआ बुरा हाल
राज्य में लगातार तेज वर्षा के चलते ग्वालियर, जबलपुर, नरसिंहपुर और होशंगाबाद में नदियां अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। बांधों पर जल की अत्यधिक आवक के कारण राज्य में अब तक 190 से अधिक बांधों के गेट भी खोलने पड़े हैं। कुछ जगहों पर पानी भर जाने के कारण बाढ़ के हालात बन चुके हैं और एसडीआरएफ, पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन मिल कर बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के कार्य में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: