मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Weather News Today: फिर शुरू होगा एमपी में बारिश का दौर, अगले 72 घंटों में हो सकती है बूंदाबांदी

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात डाना के चलते अगले दो से तीन दिनों में एमपी में एक बार फिर से भारी बारिश होने की संभावनाएं बन रही हैं।
03:02 PM Oct 23, 2024 IST | MP First

MP Weather News Today: भोपाल। दीवाली आने के साथ ही मौसम में ठंडक बढ़ने लगी है। एक तरफ मानसून की विदाई और दूसरी तरफ सर्दी का आगमन दोनों के मिलने से मौसम अभी ठीक बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवात डाना का प्रभाव भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है जिसकी वजह से अगले दो से तीन दिनों में एमपी में एक बार फिर से तेज गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावनाएं बन रही हैं।

आज भी इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों (MP Weather News Today) के अनुसार आज मध्य प्रदेश के शिवपुरी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, मंदसौर, नीमच, बड़वानी, रतलाम, बैतूल सहित अन्य कई शहरों में तेज बारिश होने के आसार बने हुए हैं। भोपाल, विदिशा, ग्वालियर और विंध्य संभाव के अधिकतर जिलों में मौसम खुला रहेगा और धूप निकलेगी। राज्य में कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है।

ऐसा रहेगा मौसम का हाल

वैज्ञानिकों के अनुसार अभी देश में तीन अलग-अलग जगहों पर वेदर सिस्टम एक्टिवेट हो रहा है। पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में बनने वाला कम दबाव का क्षेत्र, कर्नाटक में बन रहा चक्रवात और राजस्थान में बन रहे चक्रवाती सिस्टम के चलते हवा में लगातार नमी की मात्रा बढ़ रही है। जिसकी वजह से आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई स्थानों पर बारिश हो सकती है।

अगले सप्ताह बारिश होने के साथ ही खिलेगी धूप भी

भारतीय मौसम विभाग (MP Weather News Today) के वैज्ञानिकों ने कहा है कि अभी चक्रवाती सिस्टम बनने के कारण उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में तेज गर्जन के साथ बौछार हो सकती है। तापमान में कमी आएगी। हालांकि हल्की गर्मी का मौसम अभी भी बना रहेगा। 25 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान उड़ीसा में पुरी के तट से टकराएगा जिसका असर पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में भी दिखाई देगी।

यह भी पढ़ें:

MP IPS Transfer: दिवाली से पहले MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 IPS अधिकारियों के तबादले, इन जिलों के बदले गए SP

MP NSUI News: बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में NSUI ने बजाई घंटी, सीएम और कुलपति के खिलाफ नारे लगाकर किया प्रदर्शन

Best Village in India: MP के ये 3 गांव हैं देश के सबसे सुंदर ग्राम, जानिए किसमें क्या खास है?

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Aaj ka mausammp firstMP First NewsMP Latest NewsMP mausam in hindiMP newsMP WeatherMP Weather news in hindiMP Weather Updateएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article