MP Weather News Today: मौसम विभाग ने दी 19 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी
MP Weather News Today: मध्यप्रदेश में बीते एक सप्ताह से लगातार बारिश का दौर चल रहा है। राज्य में अधिकतर बांधों पर चादर चलने के कारण उनके गेट खोल दिए गए हैं और अभी भी कई स्थानों पर हल्की बारिश जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी करते हुए आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है।
19 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि अगस्त माह के पहले दिन से ही राज्य में स्ट्रॉन्ग व्हेदर सिस्टम एक्टिवेट हो चुका है जो अगले चार दिनों तक प्रभावी बना रहेगा। इस दौरान मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश होने के आसार बने रहेंगे। विभाग ने एक अगस्त को जारी अपने अलर्ट में भोपाल, सागर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, जबलपुर और चंबल संभाग के 19 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में होगी तेज वर्षा
विभाग ने अपने अलर्ट में कहा है कि आज एमपी के भोपाल, सागर, जबलपुर, पन्ना, ग्वालियर, हरदा, सीहोर, बैतूल, सिवनी, बालाघाट, कटनी, दमोह, रायसेन, विदिशा, सतना, रीवा, सीधी, दतिया, अशोकनगर, शिवपुरी, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, श्योपुर, भिंड, निवाड़ी, उमरिया, मऊगंज, सिंगरौली, समेत टीकमगढ़ जिलों में भारी बारिश होने की संभावनाएं जताई है। इनके अतिरिक्त आज उज्जैन, इंदौर सहित अन्य क्षेत्रों में भी मौसम में भारी बदलाव होने के संकेत दिए गए हैं।
पूरे देश में मानसून ने मचाई तबाही
इस समय पूरे भारत में मानसून चरम रूप से सक्रिय होने के कारण देश के लगभग सभी राज्यों में तेज बारिश का दौर चल रहा है। कुछ स्थानों पर बारिश के चलते हाल बेहाल भी हो चुका है। केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान एवं देश के पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश के चलते हालात बहुत ज्यादा खराब है। कई जगहों पर सामान्य जनजीवन पूरी तरह से रुक चुका है जबकि केरल के वायनाड जैसे इलाकों में भूस्खलन होने की भी खबरें आ रही हैं।
यह भी पढ़ें:
Gwalior Crime News: प्रेमिका से नहीं हुई शादी तो उसके मासूम भाई की बेरहमी से कर दी हत्या