MP Weather News: मध्य प्रदेश में लेट आएगी सर्दी, 15 नवंबर से शुरू हो सकती है ठंड!

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तीन से चार दिन बाद थोड़ी ठंडक शुरू होगी लेकिन ज्यादा ठंड 15 नवंबर से पढ़ने की संभावना है।
mp weather news  मध्य प्रदेश में लेट आएगी सर्दी  15 नवंबर से शुरू हो सकती है ठंड

MP Weather News: भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम को लेकर मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बड़ा अपडेट दिया है। उनके अनुसार अभी सर्दी का मौसम स्टार्ट होने के लिए प्रदेश वासियों को इंतजार करना होगा। मध्य प्रदेश में कोई भी सिस्टम नहीं बना है, इस वजह से अभी फिलहाल तापमान बढ़ा रहेगा। धुंध की स्थिति बनी रहेगी लेकिन तापमान में अभी फिलहाल गिरावट दर्ज नहीं होगी।

12 डिग्री से 36 डिग्री सेल्सियस तक रहा अलग-अलग शहरों का तापमान

प्रदेश की राजधानी भोपाल का तापमान 33 डिग्री, इंदौर का 33 डिग्री, ग्वालियर का 34 डिग्री, खजुराहो का 35.5 डिग्री दर्ज किया गया है। राज्य में न्यूनतम तापमान पचमढ़ी का दर्ज किया गया जो की 12.4 डिग्री था और उसके बाद मंडला में 13.7 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है। मौसम विभाग (MP Weather News) के मुताबिक 15 नवंबर से ठंड पड़ने की संभावना है। राज्य के अन्य स्थानों पर भी तापमान 20 से 35 डिग्री से बीच दर्ज किया गया है।

सर्दी के लिए 15 नवंबर तक करना होगा इंतजार

राजधानी सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में अभी ठंड के लिए थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है। दरअसल मध्य प्रदेश में फिलहाल ऐसा कोई भी सिस्टम नहीं बन रहा है जिसकी वजह से मौसम (MP Weather News) बदले और पारा नीचे जा सके। मौसम विज्ञानी कह रहे हैं कि तीन से चार दिन बाद थोड़ी ठंडक शुरू होगी लेकिन ज्यादा ठंड 15 नवंबर से पढ़ने की संभावना है।

MP Weather News in Hindi

शहरों के दिन और रात के तापमान में नहीं है ज्यादा बदलाव

इस दौरान अभी विजिबिलिटी कम-ज्यादा हो रही है। शहरों के दिन और रात के तापमान में भी ज्यादा बदलाव नहीं देखा जा रहा है। राजधानी में पिछले एक हफ्ते से दिन का तापमान लगभग 30 से 35 डिग्री के बीच ही चल रहा जबकि रात का तापमान भी 16 डिग्री से 18 डिग्री के बीच बना हुआ है। अभी धूप तेज होने की वजह से दिन में गर्मी का अनुभव हो रहा है।

यह भी पढ़ें:

MP Judwa Bacche: 2 सिर, 4 पैर और एक पेट, अनोखे जुड़वां बच्चे को देख लोग हैरान, आपस में जुड़ा है इनका शरीर

Swaminarayan Temple Dhanteras: धनतेरस पर श्री स्वामीनारायण मंदिर में मां लक्ष्मी के चरण सिंदूर दर्शन से मिलता है सौभाग्य

MP Gwalior Police: ग्वालियर पुलिस महकमे में जल्द बड़ा बदलाव, सालों से एक ही थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों की बनेगी लिस्ट

Tags :

.