मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Weather Today: मौसम विभाग की चेतावनी, 1 से 3 सितंबर तक एमपी में होगी भारी बारिश!

MP Weather Today: भोपाल। भारतीय मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में आज तेज बारिश होने की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक राज्य के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश हो सकती है।...
02:59 PM Aug 31, 2024 IST | MP First

MP Weather Today: भोपाल। भारतीय मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में आज तेज बारिश होने की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक राज्य के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश हो सकती है। राज्य में रविवार, एक सितंबर से मौसम (MP Weather Today) में अचानक बदलाव होगा और लगभग 35 जिलों में भारी वर्षा के चलते हालात बिगड़ने के आसार बताए गए हैं। शनिवार को भी एमपी के करीब 12 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

1 से 3 सितंबर तक हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस समय बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव वाला सिस्टम एक्टिव हो चुका है। इसके चलते मध्य भारत सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस संबंध में अलग-अलग राज्यों और जिलों के लिए ट्वीट भी शेयर किए हैं

शनिवार को एमपी के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश

विभाग द्वारा दी गई सूचना के अनुसार आज शनिवार को भी राज्य के भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत कई अन्य जिलों में तेज गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसार व्यक्त किए गए हैं। जबकि अगले 24 घंटों में बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, दमोह, डिंडौरी, सीहोर, देवास, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम सहित कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने की चेतावनी (MP Weather Today) दी गई है।

अब तक औसतन से ज्यादा बारिश हुई है मध्य प्रदेश में

विभाग के आंकड़ों के अनुसार अभी मध्य प्रदेश में औसतन से ज्यादा वर्षा हो चुकी है। पिछले कुछ वर्षों से राज्य में मौसमी बारिश का पैटर्न भी बदल रहा है। लगातार कई दिनों तक बारिश जारी रहने के कारण नदियों का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच चुका है। इसी तरह कई बांधों में भी पानी ओवरफ्लो हो गया था, जिसकी वजह से मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बाढ़ के हालात हो गए हैं। दूर-दराज के इलाकों से भी कुछ समय के लिए संपर्क टूट गया था।

यह भी पढ़ें:

MP Weather Update Today: राज्य में अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, 3 जिलों में ऑरेंज और 29 जिलों में येलो अलर्ट जारी

Unified Pension Scheme: MP के 7 लाख कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, सरकार देगी नई पेंशन स्कीम की सौगात

MP में मोदी के मंत्री का अधिकारियों को सख्त निर्देश, बोले- रेत चोरी में मेरे बाप का बाप शामिल है तो उस पर भी कार्रवाई करो

Tags :
Alert of heavy rain in Madhya PradeshAlert of Meteorological DepartmentFlood in MPHeavy Rain in MPMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Weather newsmp weather todayMP Weather UpdateWeather of Madhya Pradeshएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article