MP Weather Update: भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, कई जिलों में वज्रपात की भी संभावना

MP Weather Update भोपाल:  प्रदेश के सभी जिलों में मानसून पहुंचने के साथ ही प्रदेश के विभिन्न में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव की भी समस्या सामने आने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार,...
mp weather update  भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी  कई जिलों में वज्रपात की भी संभावना

MP Weather Update भोपाल: प्रदेश के सभी जिलों में मानसून पहुंचने के साथ ही प्रदेश के विभिन्न में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव की भी समस्या सामने आने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, आज ( सोमवार, 1 जुलाई 2024) प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। भारी बारिश के साथ-साथ कई जिलों में वज्रपात की संभावना है।

इन जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 1 और 2 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, जबलपुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, छतरपुर, सागर, दमोह, टीकमगढ़, विदिशा, बैतूल, मंदसौर, अनूपपुर, डिंडौरी, बालाघाट, दमोह, रतलाम, रायसेन, आगर मालवा, मुरैना, कटनी, टीकमगढ़ और सिवनी में भारी बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में वज्रपात की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, खरगोन, राजगढ़, नर्मदापुरम, सीहोर, सतना, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, धार, झाबुआ, देवास, दतिया, नीमच, हरदा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, रीवा, सतना, शहडोल, सिंगरौली, सीधी, उमरिया, पन्ना पांढुर्मा और नरसिंहपुर जिले में वज्रपात की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश के दौरान घरों से बाहर न निकलने और पेड़ के नीचे खड़ा न रहने की अपील की है।

5 से 10 फीसदी अधिक बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश के पश्चिमी इलाके में बारिश का दौर जारी रहा। इन जिलों में 64.5 से 115.5 मिली मीटर बारिश होने की संभावना है। सामान्य सीजन की तुलना में 5 से 10 फीसदी अधिक बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Bumper Recruitment in MP: मोहन सरकार का बड़ा फैसला, स्वास्थ्य संस्थाओं में 46,491 नए पदों के सृजन को मंजूरी

ये भी पढ़ें: Bhopal News: जिला कलेक्टर ने फीस में अत्यधिक वृद्धि करने वाले स्कूलों के खिलाफ की कार्रवाई

Tags :

.