मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

मानसून के जाते-जाते फिर से बरसेंगे बदरा, राजधानी भोपाल समेत इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट, किसानों की बढ़ी परेशानी

MP Weather Update भोपाल: मानसून जाते-जाते एक बार फिर से कहर बरपाने को तैयार है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून के जाते-जाते बदरा फिर से बरसने (IMD...
08:32 AM Oct 15, 2024 IST | Amit Jha

MP Weather Update भोपाल: मानसून जाते-जाते एक बार फिर से कहर बरपाने को तैयार है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून के जाते-जाते बदरा फिर से बरसने (IMD Issued Alert for rain) वाले हैं। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि बेमौसम बारिश होने से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। ऐसे में किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है।

बेमौसम बारिश से किसानों की फसल बर्बाद

बता दें कि, मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश होने के चलते राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में किसानों की खरीफ की सोयाबीन और उड़द की फसल बर्बाद (Soybean and urad crops destroyed) हो गई है। वहीं, मौसम विभाग ने एक बार फिर से आज मंगलवार, 15 अक्टूबर) भोपाल, नर्मदापुरम, राजगढ़ और सीहोर समेत कई इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इससे पहले मौसम विभाग ने सोमवार (14 अक्टूबर) को भी कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना (MP Weather Update) जताई थी। इंदौर समेत कई जिलों में बारिश भी हुई।

इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, आज (मंगलवार, 15 अक्टूबर) भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, दमोह, सागर, बड़वानी, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, अनूपपुर, कटनी, सिवनी, सीहोर, राजगढ़, नीमच, नर्मदापुरम, पांढुर्ना, मंडला,  मंदसौर, बालाघाट, उमरिया और डिंडोरी में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है।वहीं, बारिश के चलते सोयाबीन और उड़द की फसल बर्बाद होने का खतरा देखते हुए किसान परेशान हैं।

ये भी पढ़ें: Indore News: पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार तो कर रही है, लेकिन उनकी मां को नहीं- कैलाश विजयवर्गीय

ये भी पढ़ें: BJP Leader Suicide Case: बीजेपी नेता सुसाइड केस में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, एसपी ने एसआईटी गठित की, पुलिस ने शुरू की छापेमारी

Tags :
IMD Issued Alert for rainMP weather forecastMP Weather UpdateMP Weather Update newsRain Alert in BhopalRain Alert in MPSoybean crops destroyedurad crops destroyedबारिश अलर्टमध्य प्रदेश में बारिशमौसम अपडेट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article