मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश और कोहरे का कहर, अभी और सताएगी सर्दी

MP Weather Update भोपाल: मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिला है। प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बादल छाए रहने के साथ कोहरे के चलते विजिबिलिटी (Dense Fog and Rain in Madhya Pradesh)...
09:11 AM Jan 17, 2025 IST | Amit Jha

MP Weather Update भोपाल: मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिला है। प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बादल छाए रहने के साथ कोहरे के चलते विजिबिलिटी (Dense Fog and Rain in Madhya Pradesh) बेहद कम हो गई। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते मध्य प्रदेश में बारिश और कोहरे का अलर्ट जारी किया है। दिन में ठंडी हवाओं के चलते ठंड बढ़ गई है तो वहीं शाम होने के साथ ही प्रदेश के विभिन्न शहरों के तापमान में गिरावट देखने को मिली है।

ग्वालियर और रीवा संभाग कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर, रीवा और उज्जैन संभाग के कई जिलों में बारिश और कोहरे का अलर्ट (MP Weather Update) जारी किया है। प्रदेश के ग्वालियर, सतना, पन्ना, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, रीवा, छतरपुर, दतिया और निवाड़ी समेत कई जिलों घना कोहरे के साथ हल्की बारिश और तेज हवा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले गुरुवार, 16 जनवरी को भी प्रदेश के कई जिलों में सुबह के समय बादल छाए रहे।

मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके चलते प्रदेश में एक बार फिर कड़कड़ाती ठंड पड़ेगी। बारिश के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से शीतलहर के साथ कोल्ड वेव (Cold wave in Madhya Pradesh) चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 से 25 जनवरी तक प्रदेश में कड़कड़ाती ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। शीतलहर के चलते प्रदेश के कई जिलों में कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 17 एवं 18 जनवरी के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें: School Holidays: कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 17 एवं 18 जनवरी का शीतलहर के चलते अवकाश घोषित

ये भी पढ़ें: Bhind Collector Action: भिंड कलेक्टर ने 27 अधिकारियों को भेजा नोटिस, काम के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप

Tags :
Cold Wave in Madhya PradeshDense Fog Alert in MPDense Fog and Rain in Madhya PradeshDense Fog Madhya PradeshMeteorological DepartmentMinimum temperature in MPMP Meteorological DepartmentMP weather forecastMP Weather UpdateMP Weather Update newsMP Weather Update TodayRain Alert in Madhya Pradeshrain in Madhya Pradeshमध्य प्रदेश में कोल्ड वेवमध्य प्रदेश में शीतलहरमध्य प्रदेश में सर्दी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article