MP Weather Update: इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
MP Weather Update भोपाल: मध्य प्रदेश के 50 जिलों में मानसून के दस्तक देने के साथ ही बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। कई जिलों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में बारिश की संभावना है। बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, भिंड, दतिया, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदा पुरम, बैतूल, मुरैना, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और देवास जिले में बारिश की संभावना है।
इसके अलावा शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और पांढुर्णा जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
दतिया में जमकर बरसे बादल
मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के साथ ही बुधवार को दतिया जिले में मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। काफी दिनों से दतिया में उमस भरी गर्मी पड़ रही थी, जिसके चलते लोग काफी परेशान थे। बुधवार को मानसून की बारिश से शहर में के कई इलाकों में पानी लबालब भर गया।
बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल
शहर की घनी बस्तियों में बारिश का पानी घरों में भर गया। बारिश ने नगर पालिका दतिया की मानसून से पूर्व तैयारी की पोल खोल खोलकर रख दी। अभी तक वर्षा के पूर्वानुमान अनुसार बारिश से निपटने के लिए चौक और नालों की सफाई नहीं हो सकी है। जिसके चलते निचली बस्ती एवं घनी बस्तियों में बारिश का पानी घरों तक पहुंचने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: Tikamgarh Dirty Water: पीने का पानी बना जहर, जिंदगी और मौत से जूझ रहा पूरा गांव, 200 से ज्यादा लोगों की हालत खराब
ये भी पढ़ें: Amarwara By-Election: कमलेश शाह ने क्यों छोड़ी कांग्रेस, पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने बताई अहम वजह