MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और ठंड को लेकर अलर्ट
MP Weather Update भोपाल: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। फेंगल तूफान का असर खत्म होने के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना (Rain Alert in MP) बन रही है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के रीवा और जबलपुर संभाग के 13 शहरों में हल्की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश में तेजी से ठंड बढ़ने वाली है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं।
मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में अब फेंगल तूफान का असर (Fengal Cyclone Effect in MP) खत्म हो गया है। एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव (MP Weather Update) होने के कारण उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी एवं बारिश की संभावना बन रही है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते प्रदेश के 13 जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने, आज (रविवार, 8 दिसंबर 2024) जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, कटनी, पांढुर्णा और नरसिंहपुर समेत 13 जिलों में बारिश को अलर्ट जारी किया है।
मध्य प्रदेश में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में बारिश (Meteorological Department Issued Alert) होने के साथ ही आगामी 2-3 दिनों में प्रदेश के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगा। तापमान में गिरावट के साथ ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो सकती है। फिलहाल राजधानी भोपाल, इंदौर और उज्जैन में तेज से ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि, ग्वालियर और चंबल संभाग में कड़ाके की ठंड और बर्फीली हवाओं का दौर तेजी से शुरू हो गया है। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में हल्की धुंध भी देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें: Chhatarpur Crime News: जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पति की दबंगई, आदिवासी युवक पर लाठी डंडो से जानलेवा हमला
ये भी पढ़ें: Guna Road Problem: जयवर्धन सिंह के गढ़ में आज भी रोड से वंचित हैं लोग, खटिया के सहारे गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल