MP weather update मध्यप्रदेश में हीटवेव के बीच आंधी-बारिश का अनुमान, मध्य प्रदेश में 12 जून तक पहुंचेगा मानसून
MP live weather update मध्यप्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच गरुवार को भी लू आंधी और बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल समेत राज्य के 31 जिलों में आंधी, बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल-इंदौर समेत 6 संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों मौसम ऐसा ही रहेगा।
कभी गर्मी तो कभी आंधी-बारिश
मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव हो रहा है। राज्य में पिछले 3 दिन से भोपाल, इंदौर समेंत कई शहरों में दोपहर में झुलसा देने वाली गर्मी और शाम को आंधी-बारिश हो रही है। बुधवार को भी भोपाल में बूंदाबांदी हुई। इससे दिन का पारा 4.5 डिग्री तक लुढ़क गया। वहीं, निवाड़ी के पृथ्वीपुर और रीवा में पारा 45 डिग्री के पार रहा। राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने का भी अनुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो एमपी से पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर चल रहा है। कुछ जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप अभी जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 72 घंटों तक मौसम के ऐसे ही रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। इसके साथ ही उधर मानसून लगातार अपनी गति से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में मध्य प्रदेश में मानसून के समय पर पहुंचने की संभावना बनी हुई है।
हर रोज बदल रहा है मौसम
मध्यप्रदेश में बुधवार को भी मौसम करवट लेता रहा है। इससे कई शहरों में तापमान तेजी से लुढ़क गया। भोपाल में दिन में हल्की बूंदाबांदी हुई। अनुमान है कि भोपाल, नर्मदापुरम,जबलपुर,शहडोल इंदौर,और उज्जैन संभाग के कई जिलों में वर्षा हो सकती है। बुधवार को ही की हिस्सों में बारिस के कारण पारा 4.5 डिग्री लुढ़ककर 36.5 डिग्री पर आ गया। उधर नर्मदापुरम में पारा 7.1 डिग्री लुढ़ककर 31.9 डिग्री पर आ गया। इंदौर, उज्जैन, बैतूल, गुना समेत अन्य जिलों में भी तापमान में गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें : World Environment Day 2024: 5 जून को ही क्यों मनाते हैं विश्व पर्यावरण दिवस, प्रदूषण से बचाने के लिए करने होंगे कारगर उपाय