MP Weather Update: एमपी में प्री-मानसून एक्टिविटी,प्रदेश के 20 जिलों में आंधी-बारिश का अनुमान
MP Pre Monsoon Activity भोपाल । मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के बीच राहत भरी खबर है। राज्य में प्री-मानसून एक्टिविटी लगातार जारी है। हर पल बदल रहे मौसम में राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई है तो आज भी राज्य के 30 जिलों में आंधी के साथ बारिश का अनुमान है।
क्यों बदल रहा है मौसम ?
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बनी हुई है। इसकी वजह से आंधी, बारिश का दौर चल रहा है। मंगलवार को धार में तेज बारिश हुई, जबकि 10 से ज्यादा जिलों में आंधी चली है। अनुमान है कि आज यानी बुधवार को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि यह भी कहा गया है कि टीकमगढ़, निवाड़ी, सिंगरौली में तेज गर्म हवाएं चलेंगी।
मानसून के आगमन में एक-दो दिन की देरी
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्री-मानसून एक्टिविटी है। मंगलवार को मानसून ने महाराष्ट्र के कई हिस्सों में दस्तक दी है। हालांकि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की तरफ से चलने वाली मानसूनी हवाएं थोड़ी कमजोर हो गई हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में मानसून एक-दो दिन देर से आएगा। वैसे मानसून के आने की सामान्य तारीख 15 जून है।
राज्य में दो तरह का मौसम एक्टिव
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मध्यप्रदेश से पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के कारण दो तरह का मौसम एक्टिव है। यही कारण है कि कहीं आंधी के साथ बारिश हो रही है तो कहीं लू चल रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार को प्रदेश के खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी और अनूपपुर में आंधी के साथ गरज- चमक की स्थिति बनी रहेगी। इसके साथ श्योपुरकलां, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, में भी तेज हवा के साथ बादल गरजने औऱ बिजली चमकने की स्थिति रहेगी। उधर राज्य के कुछ जिलों जैसे टीकमगढ़, निवाड़ी, सिंगरौली आदि में लू चलेगी ।
रीवा रहा सबसे गर्म तो इंदौर में राहत
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सबसे गर्म शहरों में रीवा का स्थान सबसे उपर है। यहां दिन का तापमान 44.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि राजधानी भोपाल के साथ इंदौर ग्वालियर और उज्जैन में गर्मी से थोड़ी राहत मिली। इन जिलों में तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रहा। इंदौर में सबसे कम तापमान रहा ,जहां दिन का तापमान 36.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। राज्य के अन्य हिस्सों की बात करें तो सिंगरौली में 44.3 डिग्री, सीधी में 44 डिग्री, सतना में 43.3 डिग्री, ग्वालियर में 42.8 डिग्री, शहडोल में 42.4 डिग्री, खजुराहो में 41.4 डिग्री, शिवपुरी में 41 डिग्री, जबलपुर में 40.7 डिग्री और उमरिया में 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
यह भी पढ़ेः Yoga For Back Pain : रीढ़ की हड्डी को मज़बूत करने के लिए जरूर करें ये 5 योगासन , दर्द से मिलेगी राहत