Heavy Rain in MP: भारी बारिश को लेकर कई जिलों में अलर्ट, जमकर बरसेंगे बदरा

Alert for Heavy Rain in MP भोपाल: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। वहीं, मानसून सीजन में पिछले कई दिनों से प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। भोपाल समेत प्रदेश के कई...
heavy rain in mp  भारी बारिश को लेकर कई जिलों में अलर्ट  जमकर बरसेंगे बदरा

Alert for Heavy Rain in MP भोपाल: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। वहीं, मानसून सीजन में पिछले कई दिनों से प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर प्रदेश के कई जिलों में चेतावनी भी जारी की गई है। बारिश को लेकर तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।

भारी बारिश को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, बैतूल, खरगोन, छिंदवाड़ा, विदिशा, बैतूल, हरदा, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, सतना, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना और सागर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश के दौरान नदी, नालों और पेड़ से दूर रहने की अपील की है।

मध्य प्रदेश में मानसून

मौसम विभाग के अनुसार, इस साल प्रदेश में मानसून सीजन में बारिश करीब 110 फीसदी होने का अनुमान है। प्रदेश में भारी बारिश को लेकर नदी नाले उफान पर हैं। बारिश के चलते प्रदेश में कई बांधों का जलस्तर भी बढ़ गया है। बरगी बांध करीब 52 फीसदी से ज्यादा भर चुका है। वहीं, जलस्तर बढ़ने से राजघाट महारानी लक्ष्मीबाई बांध के भी 8 गेट खोले गए हैं। जलस्तर बढ़ने के चलते बांध से 84,700 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध से पानी छोड़े जाने के चलते भोपाल, विदिशा रायसेन समेत कई क्षेत्रों में जलस्तर बढ़ गया है।

8 gates of Mohanpura Dam opened

मोहनपुरा डैम के 8 गेट खोले गए

मध्य प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए मोहनपुरा डैम के 8 गेट खोल दिए गए हैं। राजगढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते मोहनपुरा डैम के 17 में से 8 गेट 1 मीटर तक खोलकर 1146.56 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं, जलस्तर बढ़ने पर मोहनपुरा डैम परियोजना प्रबंधक ने बांध में जलस्तर बढ़ने पर और भी गेट खोलने की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें: Bank Locker Fraud: बैंक के लॉकर से भी गायब हो सकती है आपकी मेहनत की कमाई!

ये भी पढ़ें: Farmers Protest: छावनी में बदला नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन, तमिलनाडु के 65 किसानों की क्यों हुई गिरफ्तारी?

Tags :

.