MP Weather Update: एमपी में भीषण गर्मी का कहर, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
MP Weather Update: देशभर में गर्मी का कहर जारी हैं। कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री के पार (MP Weather Update) पहुंच गया है। इसी बीच मध्य प्रदेश में गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है। दिन के साथ-साथ रात में भी लू के थपेड़ों से लोग परेशान है। गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने एमपी के कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ समय में तापमान में ओर ज्यादा वृद्धि देखी जा सकती है। वहीं निवाड़ी सहित अशोकनगर और गुना जैसे कई जगहों पर गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही आज से नौतपे की शुरूआत हो चुकी है। जिसकी वजह से दिन के साथ रात में भी तापमान में वृद्धि होगी।
इन जिलों में 44 डिग्री के पार पहुंचा तापमान
24 मई, शुक्रवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में तापमान 44 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। इसमें इंदौर, उज्जैन, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, भोपाल,टीकमगढ़,मुरैना, शाहजहांपुर, रतलाम, नर्मदापुरम,दमोह, सतना, नरसिंहपुर, शिवपुरी, खरगोन , रायसेन, खंडवा, सागर, भिंड, रीवा, खाजुराओं, गुना, मुरैना, नौगांव, जबलपुर और निवाड़ी में तापमान सबसे अधिक रहा। इन सभी जिलों में गुना का तापमान सबसे ज्यादा 46.6 डिग्री और रतलाम में 45.8 डिग्री दर्ज किया गया।मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में तापमान में वृद्धि हो सकती है।
Daily Weather Report 24.05.2024 pic.twitter.com/G8Qd5A98bO
— Mausam Bhopal (@BhopalMausam) May 24, 2024
IMD ने रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग ने 25 मई यानी आज के लिए अशोकनगर, गुना और निवाड़ी में हीटवेव चलने का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, धार में येलो अलर्ट और भोपाल, इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड और छतरपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने नौतपा की वजह से अगले 9 दिनों तक भीषण गर्मी की आशंका भी जताई है।