मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Weather Update Today: राज्य में अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, 3 जिलों में ऑरेंज और 29 जिलों में येलो अलर्ट जारी

MP Weather Update Today: भोपाल। भारतीय मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में अभी भी लगातार बारिश जारी रहने का अलर्ट दिया है। विभाग ने कहा है कि कई जगहों पर धूप खिली रहेगी, फिलहाल राज्य में मौसम (MP Weather Update...
11:05 AM Aug 27, 2024 IST | MP First

MP Weather Update Today: भोपाल। भारतीय मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में अभी भी लगातार बारिश जारी रहने का अलर्ट दिया है। विभाग ने कहा है कि कई जगहों पर धूप खिली रहेगी, फिलहाल राज्य में मौसम (MP Weather Update Today) ठीक रहेगा परन्तु अधिकतर स्थानों पर हल्की-फुल्की बारिश के आसार बने रहेंगे। राज्य के 3 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

3 जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने धार, अलीराजपुर और बडवानी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इन तीनों स्थानों पर तेज गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है और तूफान आ सकता है। इनके अलावा देवास-उज्जैन सहित 29 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में हल्की-फुल्की बारिश के साथ दिन भर बूंदाबांदी जारी रहने की संभावना है।

IMD ने इन जिलों में जताई बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज राज्य के अशोकनगर, गुना, हरदा, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, सिवनी, नीमच, अनूपपुर, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, शाजापुर और देवास जिलों में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावनाएं बन रही हैं। विभाग के अधिकारियों ने लोगों को बारिश के दौरान संभलकर रहने की सलाह भी दी है।

राज्य में लंबे समय से जारी है बारिश का दौरा

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कई दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। इसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं और बांधों में पानी ओवरफ्लो होने के कारण चादर चल रही है। कई जगहों पर लगातार बारिश के चलते रेलवे पटरियों और सड़कों पर पानी भर गया है जिसकी वजह से आवागमन में भी बाधा आ रही है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों (MP Weather Update Today) के अनुसार इस बार कम समय में ही बारिश ज्यादा होने से कई जगहों पर बाढ़ के हालात बन चुके हैं जिनसे निपटने के लिए प्रशासन अपने हरसंभव प्रयासों में जुटा हुआ है।

शिवपुरी में बारिश के चलते ट्यूब से पार करना पड़ता है रास्ता पार

लगातार बारिश के चलते शिवपुरी जिले के बदरवास जनपद की ग्राम पंचायत टीलाकलां के गोरा गांव का रास्ता भारी बारिश के चलते सिंध की गोद में समा गया है। ऐसे में गांव वालों को ट्यूब पर बैठकर रास्ता पार करना पड़ रहा है। वर्तमान में गांव के हालात यह हैं कि वहां न तो कोई स्वास्थ्यकर्मी पहुंच पा रहा है और न ही स्वास्थ्य सेवाएं। नदी में पानी भर जाने के कारण गांव के स्कूल की अघोषित रूप से छुट्टी हो चुकी है क्योंकि शिक्षक स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। गांव का रास्ता भी नदी में से ही है। आजादी के बाद से आज तक गांव में अदद रास्ता नहीं बना है।

एक ग्रामीण प्रमोद केवट के अनुसार जिस ग्रामीण को रास्ता पार कराना होता है उसे ट्यूब पर बिठा लिया जाता है। इसके अतिरिक्त दो तैराक नदी में कूदते हैं जो तैरते हुए ट्यूब में धक्का देकर व उसे खींच कर दूसरे किनारे तक ले जाते हैं। किनारे पर पहुंच कर राहगीर उतर जाता है। ग्रामीणों के अनुसार वैसे तो वर्ष भर ही जननी एक्सप्रेस गांव तक नहीं पहुंचती है, लेकिन बारिश के दिनों में तो स्थिति यह बन जाती है कि किसी प्रसूता को अगर प्रसव होना होता है तो गांव में ही परेशानी उठाकर प्रसव कराया जाता है। टीकाकरण की स्थिति यह है कि जिस दिन नदी का पानी उतर जाता है, उस दिन नर्स को फोन किया जाता है। इसके बाद वह टीकाकरण के लिए पहुंचती है।

यह भी पढ़ें:

Heavy Rain in MP: एमपी में भारी बारिश ने मचाई तबाही, नदी-नाले उफान पर, बांधों के गेट खोले

Flood in Damoh News: पानी से भरा नाला पार करते समय ट्रैक्टर डूबा, ड्राईवर ने कूद कर बचाई जान

Heavy Rain Alert in MP: मध्य प्रदेश में आज आसमान से बरसेगी आफत! भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट

Tags :
Flood in MPHeavy flood in MPHeavy Rain in MPMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Heavy RainMP Latest NewsMP newsMP Weather in hindiMP Weather Updateएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article