MP Youth Congress: युवा कांग्रेस का कल ऐतिहासिक प्रदर्शन, सीएम आवास घेराव में शामिल होंगे दिग्गज कांग्रेसी नेता

MP Youth Congress: भोपाल। मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस कल यानि शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 को राज्य की राजधानी भोपाल में एक बड़ा ऐतिहासिक प्रदर्शन करने जा रही है। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग...
mp youth congress  युवा कांग्रेस का कल ऐतिहासिक प्रदर्शन  सीएम आवास घेराव में शामिल होंगे दिग्गज कांग्रेसी नेता

MP Youth Congress: भोपाल। मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस कल यानि शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 को राज्य की राजधानी भोपाल में एक बड़ा ऐतिहासिक प्रदर्शन करने जा रही है। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव समेत कई दिग्गज कांग्रेसी (MP Youth Congress) नेता शामिल होने वाले हैं। पार्टी अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी करेगी।

विरोध प्रदर्शन को लेकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने दी यह जानकारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आज युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस प्रेसवार्ता में यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शेषनारायण ओझा भी मौजूद थे। मितेन्द्र दर्शन ने कहा की मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं से कई बार रोजगार के झूठे वादे किए हैं। अब मध्य प्रदेश का युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित है, इसलिए प्रदेश के युवाओं के लिए अब "युवा करेगा क्रांति" कार्यक्रम के तहत कल मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।

इन पांच मुद्दों को लेकर होगा प्रदर्शन

गुरुवार को बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस (MP Youth Congress) में मितेंद्र दर्शन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश की जनता के हितों के जुड़े पांच प्रमुख मुद्दे हैं, जिनको लेकर हम सरकार से सवाल पूछना चाहते हैं। पहला कि युवाओं को ढाई लाख नौकरियां कब मिलेंगी? सरकार ने चुनाव में युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी लेकिन आज तक नौकरी नहीं मिली। दूसरा मुद्दा है कि 1.3 करोड़ आवास बहनों को कब मिलेंगे? तीसरा मुद्दा यह है कि सरकारी नौकरी की परीक्षा फॉर्म फीस कब माफ होगी? चौथा मुद्दा है कि नर्सिंग घोटाले के आरोपियों की गिरफ्तारी कब होगी और पांचवां तथा अंतिम मुद्दा है कि देश के किसानों को एमएसपी कब मिलेगी।

यह भी पढ़ें:

Katni City News: GRP थाना प्रभारी ने की नाबालिग लड़के और उसकी दादी की पिटाई, पीड़ितों से मिलेंगे जीतू पटवारी, सरकार पर भी बोला हमला

Jabalpur Local News: तेज बारिश में ढ़हा कच्चा मकान, हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, बाल-बाल बचे 3 बच्चे

Rajgarh Crime News: चोरी करने घुसे थे चोर, सोना-चांदी चुराने के बाद मैगी बनाकर खाई, बर्तन भी धोकर वापिस रखे

Tags :

.