MPPSC Exam 2024: MP-PSC की प्रारंभिक परीक्षा, 55 जिला मुख्यालयों में एग्जाम सेंटर
MPPSC Exam 2024 भोपाल: आज मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी MPPSC प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया है। परीक्षा के लिए प्रदेश के जिला मुख्यालयों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। एमपीपीएससी की ओर से आयोजित परीक्षा की निगरानी को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं।
2 पालियों में परीक्षा का आयोजन
एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 2 शिफ्ट में किया गया है। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, इसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक होने वाली है।
110 पदों के लिए 1.83 लाख उम्मीदवार दे रहे एग्जाम
बता दें कि 110 पदों की भर्ती के लिए एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया है। इन पदों में 15 पद डिप्टी कलेक्टर, 22 पद DSP, 10 पद वाणिज्यिक कर निरीक्षक और 7 पद अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त के शामिल हैं। 110 पदों के लिए 1 लाख 83 हजार उम्मीदवारों परीक्षा दे रहे हैं।
MPPSC पेपर लीक को लेकर चैट वायरल
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा से पहले सोशल मीडिया टेलीग्राम पर MPPSC का पर्चा लीक होने की खबर जमकर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर पेपर लीक को लेकर चैटिंग भी सामने आई है। वायरल चैट में दो से ढाई हजार रुपए में पेपर मिलने की बात हुई।
क्या कहना है MPPSC के OSD का?
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर एमपीपीएससी के ओएसडी रविंद्र पंचभाई का कहना है, "इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। पूरी जांच होने पर इस मामले में पुष्टि की जाएगी। आयोग ने जो पेपर सेट किया है, वह पेपर अभी हमारे पास ही नहीं आया है। ऐसे में इस मामले में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। आयोग इस पूरे मामले की जांच कर पुष्टि करेगा।"
MPPSC परीक्षा के लिए बुरहानपुर जिले में 2 सेंटर
मध्य प्रदेश में लोकसेवा आयोग ने 110 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई है। एमपीपीएससी परीक्षा के लिए बुरहानपुर जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दोनों केंद्रों पर 572 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर जनरल स्टडी के पेपर लीक होने की अफवाह के बीच परीक्षार्थियों के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई। परीक्षार्थियों ने कहा इससे हमारे परफॉरमेंस में कोई असर नहीं पड़ा। वहीं, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पेपर लीक होने की बात का खंडन किया है।
ये भी पढ़ें: Robotic Farming: अब खेती नहीं आराम करेगा किसान, 19 साल के लड़के ने बना डाला अनोखा रोबोट