MPPSC Exam Result 2021: एमपीपीएससी टॉपर्स ने बताए अपनी-अपनी सफलता के राज
MPPSC Exam Result 2021: एमपीपीएससी ने गुरुवार को राज्य सेवा परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित किए। एमपीपीएससी ने अलग-अलग विभाग के चयनित अभ्यर्थियों के साथ ही अनुपूरक सूची भी जारी कर दी। विशेष रूप से ओबीसी आरक्षण से जुड़ा मामला न्यायालय में लंबित होने के चलते फिलहाल केवल 87 प्रतिशत परिणाम ही जारी किए गए हैं। इस बीच एमपी फर्स्ट न्यूज के संवाददाताओं ने एमपीपीएससी की कुछ टॉपर्स से मिलकर उनकी सफलता के रहस्यों के बारे में जानने का प्रयास किया। आइए जानते हैं एमपीपीएससी टॉपर्स ने क्या कुछ कहा....
आपको निरंतर प्रयास करने चाहिए- अंकिता पाटकर (एमपीपीएससी टॉपर)
रायसेन की रहने वाली अंकिता पाटकर ने एमपीपीएससी परीक्षा में टॉप कर बड़ी सफलता हासिल की। अंकिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और परिजनों को दिया है। अंकिता ने कहा कि सफलात के लिए आपको लगातार प्रयास करते रहना चाहिए, ऐसा करने पर आपको एक न एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। निरंतरता ही सफलता की कुंजी है।
अंकिता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जो लोग शुरुआती असफलता के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए और लगातार प्रयास करना चाहिए। आपको बता दें कि अंकिता परिवार में सबसे छोटी हैं, उनसे बड़ी तीन बहनें हैं और एक छोटा भाई है। उनके पिता एक जनरल स्टोर चलाते हैं और मां शिक्षिका हैं।
परिवार के प्रोत्साहन से मिली सफलता - प्रियल यादव (एमपीपीएससी, छठवीं रैक)
एमपीपीएससी परीक्षा में इंदौर की प्रियल यादव ने छठवीं रैंक हासिल कर अपनी योग्यता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि वह एक ग्रामीण परिवेश से आती हैं इसके बावजूद उनके परिवार के प्रोत्साहन से ही उन्हें सफलता प्राप्त हुई। प्रियल ने कहा कि एमपीपीएससी की परीक्षा काफी कठिन होती है इसमें सफलता के लिए आपको ठोस तैयारी करने की आवश्यकता होती है।
प्रियल ने तीसरी बार एमपीपीएससी परीक्षा उत्तीण की है। इससे पूर्व वह 2019 और 2020 में भी चयनित हो चुकी हैं, लेकिन रैंक सुधारने के लिए वह लगातार प्रयास करती रहीं। वर्तमान में प्रियल इंदौर में डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत हैं। 2020 में उन्हें असिस्टेंट कॉपरेटिव कमिश्नर के पद पर नियुक्ति मिली थी। इस बार अच्छी रैंक मिलने के चलते प्रियल का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर होगा।
बाबा महाकाल और माता-पिता के आशीर्वाद से मिली सफलता- स्वर्णिका वर्मा (एमपीपीएससी टॉपर)
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग 2021 की परीक्षा में स्वर्णिका वर्मा ने परचम लहराकर खरगोन का नाम रोशन किया है। एमपी फर्स्ट से मुलाकात कर उन्होंने बताया कि उन्हें आज जो भी सफलता मिली है वो बाबा महाकाल और माता-पिता के आशीर्वाद से मिली है। उन्होंने बताया कि 12वीं के बाद से ही डिसाइड कर लिया था कि प्रशासनिक सेवा में जाना है। इसी के चलते उन्होंने अपने लक्ष्य को निर्धारित करके आगे बढ़ना शुरू किया। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 1400 अंकों में से 740 प्राप्त हुए और उनका चयन CMO पद के लिए हुआ। उन्होंने बताया कि पढ़ाई को महत्व देते हुए 10 से 12 घंटे निरंतर पढ़ाई करके यह लक्ष्य हासिल किया है।
बता दें कि टॉपर स्वर्णिका के पिता राजेश वर्मा खरगोन कृषि उपज मंडी में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। 7 साल के कठिन परिश्रम के बाद सफलता मिलते ही स्वर्णिका सबसे पहले प्राचीन ऐतिहासिक श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में दर्शन पहुंची और उनका आशीर्वाद लिया।
स्वर्णिका के घर में खुशी का माहौल है, सभी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मना रहे हैं। स्वर्णिका ने 740 अंक लेकर सफलता हासिल की है। स्वर्णिका ने अपनी मेहनत और लगन से मुख्य नगर पालिका अधिकारी का पद हासिल कर अपने परिवार और खरगोन ही नहीं बल्कि निमाड़ का भी नाम रोशन किया है।