MPPSC News: एमपीपीएससी छात्रों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
MPPSC News: इंदौर। मध्य प्रदेश में एमपीपीएससी के छात्रों ने पिछले दिनों इंदौर के MPPSC कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया था। छात्रों के विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री ने एमपीपीएससी के छात्रों को आश्वासन दिया था कि उनकी मांगों का जल्द निराकरण कर दिया जाएगा। हालांकि अभी तक एमपीपीएससी के छात्रों की मांगों का निराकरण नहीं हो पाया है।
MPPSC और NSUI कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पर किया प्रदर्शन
अब अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर एमपीपीएससी छात्रों ने इंदौर कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचकर अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान एमपीपीएससी के छात्रों सहित एनएसयूआई के कार्यकर्ता अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर और घुटने के बल बैठकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने कलेक्टर को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया।
#MPPSC : एमपीपीएससी के छात्रों का अनूठा प्रदर्शन, आंखों पर पट्टी बांधकर और घुटने के बल बैठकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय
एमपीपीएससी के छात्रों ने पिछले दिनों इंदौर के एम पी पी एस सी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया था। मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा दिए गए आश्वासन पर छात्रों ने… pic.twitter.com/BM85131587
— MP First (@MPfirstofficial) January 6, 2025
कलेक्टर ने दिया छात्रों की समस्या सुलझाने का आश्वासन
इंदौर कलेक्टर ने छात्रों से ज्ञापन लेते हुए एमपीपीएससी के छात्रों एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी मांगों का निराकरण कर दिया जाएगा। कलेक्टर के आश्वासन के बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ता अमन पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि आने वाले दिनों में एमपीपीएससी के छात्रों की मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो और भी अधिक उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
MP के CM मोहन यादव ने क्यों कहा- मौलाना नाम खटकता है, नाम लिखो तो पेन अटकता है, जानिए पूरा मामला