मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MPPSC News: एमपीपीएससी छात्रों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

मध्य प्रदेश में एमपीपीएससी छात्रों ने इंदौर कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचकर अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया है।
07:55 PM Jan 06, 2025 IST | Sandeep Mishra

MPPSC News: इंदौर। मध्य प्रदेश में एमपीपीएससी के छात्रों ने पिछले दिनों इंदौर के MPPSC कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया था। छात्रों के विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री ने एमपीपीएससी के छात्रों को आश्वासन दिया था कि उनकी मांगों का जल्द निराकरण कर दिया जाएगा। हालांकि अभी तक एमपीपीएससी के छात्रों की मांगों का निराकरण नहीं हो पाया है।

MPPSC और NSUI कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पर किया प्रदर्शन

अब अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर एमपीपीएससी छात्रों ने इंदौर कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचकर अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान एमपीपीएससी के छात्रों सहित एनएसयूआई के कार्यकर्ता अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर और घुटने के बल बैठकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने कलेक्टर को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया।

कलेक्टर ने दिया छात्रों की समस्या सुलझाने का आश्वासन

इंदौर कलेक्टर ने छात्रों से ज्ञापन लेते हुए एमपीपीएससी के छात्रों एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी मांगों का निराकरण कर दिया जाएगा। कलेक्टर के आश्वासन के बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ता अमन पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि आने वाले दिनों में एमपीपीएससी के छात्रों की मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो और भी अधिक उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Alirajpur Temple Controversy: मंदिर के गेट पर लात मारने, थूकने और पंडित से अभद्रता करने पर बड़ा आक्रोश, विशेष समुदाय से है युवती

MP के CM मोहन यादव ने क्यों कहा- मौलाना नाम खटकता है, नाम लिखो तो पेन अटकता है, जानिए पूरा मामला

Ujjain Mahakal Temple: बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, भस्म आरती में हुए शामिल

Tags :
Indore Collector OfficeIndore MPPSC OfficeIndore NewsIndore NSUIIndore PoliticsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMPPSC ExamMPPSC studentNSUIएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article