मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MPPSC Students: 70 घंटे बाद एमपीपीएससी के छात्रों का प्रदर्शन खत्म, CM से करेंगे मुलाकात

MPPSC Students Protest Ends इंदौर: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के अभ्यर्थियों का चार दिन लंबा धरना-प्रदर्शन (MPPSC Students Protest in Indore) आखिरकार रविवार सुबह 5 बजे समाप्त हो गया। इंदौर में यह प्रदर्शन करीब 70 घंटे तक चला, जिसमें...
03:52 PM Dec 22, 2024 IST | Sandeep Mishra

MPPSC Students Protest Ends इंदौर: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के अभ्यर्थियों का चार दिन लंबा धरना-प्रदर्शन (MPPSC Students Protest in Indore) आखिरकार रविवार सुबह 5 बजे समाप्त हो गया। इंदौर में यह प्रदर्शन करीब 70 घंटे तक चला, जिसमें प्रदेश भर के 2 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए। MPPSC की तैयारी कर रहे छात्र अब राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात कर अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराएंगे।

70 घंटे बाद MPPSC के छात्रों का प्रदर्शन खत्म

बता दें कि, गुरुवार (19 दिसंबर) रात से आमरण अनशन (MPPSC Students Protest in Indore) पर बैठे अरविंद सिंह भदौरिया की हालत शनिवार को बिगड़ गई थी, जिसके चलते उन्हें ड्रिप लगानी पड़ी। उनके साथ स्टूडेंट लीडर राधे जाट भी आमरण अनशन पर थे। शनिवार देर रात, कलेक्टर आशीष सिंह और प्रशासन के अधिकारी प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच पहुंचे। उन्होंने करीब ढाई घंटे तक छात्रों से बातचीत की। कलेक्टर से आश्वासन मिलने के बाद छात्रों ने धरना-प्रदर्शन खत्म किया।

कलेक्टर ने मुलाकात कर दिया ये आश्वासन

इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने छात्रों को आश्वासन (MPPSC Students Protest Ends) दिया कि उनकी अधिकांश मांगों को स्वीकार कर लिया गया है, जबकि कुछ मांगे कोर्ट में विचाराधीन हैं। रात 3 बजे कलेक्टर और पुलिस बल की उपस्थिति ने प्रदर्शनकारी छात्रों को भरोसा दिलाया। इसके बाद छात्रों ने आंदोलन समाप्त कर दिया। एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात के लिए भोपाल रवाना हुआ है।

नेता प्रतिपक्ष ने भी की थी छात्रों से मुलाकात

बता दें कि, मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) ने भी इंदौर में प्रदर्शन कर रहे एमपीपीएससी के छात्रों से मुलाकात की थी। उमंग सिंघार ने मुलाकात करके छात्रों की मांगों को जायज ठहराते हुए उनका समर्थन किया था। नेता प्रतिपक्ष के अलावा धार के मनावर से कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल और रतलाम के सैलाना से भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने भी छात्रों मुलाकात कर उनकी मांगों का समर्थन किया था।

ये भी पढ़ें: 140 करोड़ बकाया टैक्स वसूलने के लिए नगर निगम ने 97 हजार बकायादारों पर बढ़ाई सख्ती, अंतिम नोटिस जारी कर कुर्की की चेतावनी

ये भी पढ़ें: गुजरात के शेरों से गूंजेगा भोपाल का वन-विहार, 16 साल बाद आया शेरों का जोड़ा

Tags :
Government Job in MPLeader of Opposition Umang SingharMP CM Mohan YadavMPPSC Exam 2024MPPSC preparation in MPMPPSC Students in MPMPPSC Students Protest EndsMPPSC Students Protest in Indoreएमपी में एमपीपीएससीएमपीपीएससी एग्जामएमपीपीएससी के छात्रएमपीपीएससी के छात्रों की मांगनेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article