Panna : आत्मदाह की चेतावनी देने को क्यों मजबूर हुआ पन्ना का किसान ? 72 एकड़ जमीन है नाम
Panna News : पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना का एक किसान परिवार न्याय के लिए भटक रहा है। किसान का कहना है कि उसकी 72 एकड़ जमीन है। मगर इस जमीन पर एक सीमेंट कंपनी कब्जा कर रही है। प्रशासन ने भी एकतरफा कार्रवाई करते हुए भूमि अधिग्रहण का नोटिस दे दिया है। किसान ने अब 7 दिन में जमीन नहीं लौटाने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।
जमीन पर कब्जे की कोशिश का आरोप
किसान की जमीन पर कथित तौर पर कब्जे का यह मामला पन्ना जिले के सिमारिया के कोनी गांव का है। जहां के किसान रामप्रकाश पटेल ने पन्ना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। किसान का आरोप है कि उसके पास 72 एकड़ कृषि भूमि है। जिस पर जबरन कब्जे की कोशिश की जा रही है। किसान का कहना है कि इस जमीन के अलावा उनके पास आय का कोई साधन नहीं है, ऐसे में वो जमीन नहीं बेचना चाहते।
प्रशासन पर सुनवाई नहीं करने का आरोप
किसान रामप्रकाश पटेल ने बताया कि जिला प्रशासन और राजस्व अधिकारियों ने कुछ समय पहले भूमि अधिग्रहण का नोटिस भेजा था। जिसका तय तारीख को जवाब दिया गया, मगर उनके तथ्यों को खारिज कर दिया गया। जिसके बाद उन्होंने पन्ना कलेक्टर से भी मदद की गुहार लगाई। मगर सुनवाई नहीं हुई।
जमीन नहीं मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी
किसान का कहना है कि जिला कलेक्टर के सुनवाई नहीं करने पर उन्होंने अदालत की शरण ली। अब यह मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद जमीन पर कब्जे की कोशिश की जा रही है। इस बीच किसान ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के अंदर उन्हें जमीन वापस नहीं मिली, तो परिवार सहित आत्मदाह कर लेगा।(Panna News)
यह भी पढ़ें : NSUI-Congress Protest: एनएसयूआई-कांग्रेस का मोहन सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने
यह भी पढ़ें : Bhopal News: मध्य प्रदेश पुलिस अपराध की रोकथाम के लिए AI