मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mukesh Ambani Threat: मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, अचलेश्वर मंदिर की दान पेटी से मिला लेटर

Mukesh Ambani Threat: ग्वालियर। भारतीय बिजनेसमैन मुकेश धीरूभाई अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें ग्वालियर के अचलेश्वर मंदिर की दानपेटी में मिले पत्र में दी गई है। मंदिर की समिति ने जब दान पेटी...
01:23 PM Aug 05, 2024 IST | Suyash Sharma

Mukesh Ambani Threat: ग्वालियर। भारतीय बिजनेसमैन मुकेश धीरूभाई अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें ग्वालियर के अचलेश्वर मंदिर की दानपेटी में मिले पत्र में दी गई है। मंदिर की समिति ने जब दान पेटी खोली तो उसमें एक 100 रूपए का स्टांप मिला। इस पर लिखा है कि मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरू भाई अंबानी है। इस स्टांप पर मुकेश शर्मा का नाम लिखा हुआ है।

दान पेटी से निकला स्टाम्प:

दरअसल, ग्वालियर के अचलेश्वर मंदिर में दानपेटी खोली गई। इन पेटी में से मंदिर समिति के लोग रूपए गिन रहे थे। इसमें कई लेटर भी मिले, जिसमें भक्तों की मन्नतें वाले लेटर भी थे। साथ ही एक स्टाम्प लेटर भी मिला, जिसमें लिखा था कि मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरूभाई अंबानी, मुंबई (Mukesh Ambani) है। लेटर मिलने के बाद से समिति से सदस्यों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने स्टाम्प को अपने कब्जे में लेकर आरोपी मनोज शर्मा की तलाश में जुट गई।

आरोपी पहले भी कर चुका है हरकत:

ग्वालियर के अचलेश्वर मंदिर में दान पात्रों में आए दान की गिनती चल रही थी। तभी कुछ ऐसा हुआ कि दान की गिनती कर रहे लोग अचानक सकते में आ गए। बताया जा रहा है कि दान पेटी में पैसों के साथ-साथ कई सारी सोने चांदी के आभूषण, नाग-नागिन के जोड़े और विभिन्न प्रकार की वस्तुएं निकलीं।

इसके साथ ही कुछ लोगों ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर भगवान को धन्यवाद करने के लिए कई पत्र भी लिखे। इन्हीं पत्रों में से एक ऐसा पत्र था जिसने मंदिर प्रबंधन को ही हिला दिया। पत्र पर लिखा हुआ था कि मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरूभाई अंबानी मुंबई है। यह सब कुछ 100 के स्टांप के ऊपर लिखा हुआ था। इसे पढ़कर मंदिर प्रबंधन के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं। फिलहाल, इस मामले को लेकर अभी विचार किया जा रहा है।

कौन है मनोज शर्मा:

बता दें कि मनोज शर्मा ग्वालियर में एक जाना पहचाना नाम है। मनोज पेशे से वकील हैं और वे चर्चा में भी बने रहते हैं। इन्होंने कई ऐसे कांड किए जिससे वे मीडिया में सुर्खियों को छाए रहे। साल 2014 में सुब्रत रॉय पर काली स्याही फेंकने वाले भी मनोज शर्मा थे। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ 11 मुकदमे भी चल रहे हैं जिसमें इंस्पेक्टर से पिस्तौल की लूट, एसडीएम की हत्या का प्रयास सहित कई गंभीर मामले भी दर्ज हैं।

बताया जाता है कि मनोज शर्मा कुर्ता फाड़ और देवघर प्रदर्शन में माहिर हैं और तोड़फोड़ के पुराने खिलाड़ी भी हैं। पेशा से मनोज वकील हैं लेकिन प्रदर्शनकारियों के करने में लगे हैं। कई बार यह पुलिस के हफ्ते भी चढ़ चुके हैं। आपको बता दें कि 2011 में यह सुरेश कलमाड़ी पर चप्पल भी फेंक चुके हैं। कई ऐसे मामले हैं जिनमें यह मीडिया की सुर्खियां बटोर चुके हैं। इतना ही नहीं इन्होंने प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का नकली प्रमाण पत्र भी बनवाया था।

पुलिस जांच में जुटी:

दान पेटी में मिले लेटर के बाद से ही मामला गर्माया हुआ है। पुलिस को बुलाकर मामले की जानकारी दी गई। आनन फानन में पुलिस को बुलाकर स्टाम्प लेटर बताया गया। पुलिस ने लेटर अपने पास रखकर आरोपी मनोज की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना कि आरोपी को पकड़ने के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं।

यह भी पढे: Name Plate Controversy: नेम प्लेट विवाद में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की एंट्री, कहा- "जो नहीं लिखेगा नाम, वह हिंदू नहीं"

यह भी पढे: DA Hike in MP: सरकारी कर्मचारियों को मोहन सरकार का तोहफा, DA के एरियर की पहली किस्त जारी करने के आदेश

Tags :
Breaking NewsGwalior newsHindi NewsLatest Trending Newsletter found in donation box of achleshwar templeMP newsmukesh ambanimukesh ambani again received threatMukesh Ambani Threatmy next target is mukesh dhirubhai ambaniNational NewsNational News In HindiViral Newsअचलेश्वर मंदिर की दानपेटी से निकला लेटरएमपी खबरग्वालियर खबरमुकेश अंबानीमुकेश अंबानी को फिर मिली धमकीलिखा- मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरुभाई अंबानीहिंदी खबर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article