मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Murder Accused Arrested: जबलपुर नरसंहार में 4 लोगों की हत्या कर भागे आरोपी पचमढ़ी से गिरफ्तार

Murder Accused Arrested: जबलपुर। जिले के पाटन टिमरी गांव में जमीन पर कब्जा और जुआ खिलाने की बात पर विवाद में 4 लोगों की दिनदहाड़े हत्या करने वाले आरोपी पचमढ़ी से गिरफ्तार हुए।
08:27 PM Jan 28, 2025 IST | Pushpendra

Murder Accused Arrested: जबलपुर। जिले के पाटन टिमरी गांव में जमीन पर कब्जा और जुआ खिलाने की बात पर उपजे विवाद में तलवार से हमला कर 4 लोगों की दिनदहाड़े नृशंस हत्या कर फरार 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबलपुर पुलिस ने मंगलवार को पचमढ़ी के एक होटल में ठहरे हत्यारों को दबिश देकर गिरफ्तार किया और जबलपुर लेकर पहुंची। हत्या के कारणों में तात्कालिक विवाद के साथ-साथ पंचायत चुनाव के दौरान विवाद एवं रंजिश प्रमुख वजह बनी।

4 लोगों की हत्या, 2 गंभीर घायल

दरअसल, चंदन पाठक एवं मनोज साहू के बीच कुछ दिनों पूर्व विवाद हुआ था। इसी विवाद ने बाद में रंजिश का रूप ले लिया। एसपी ने मीडिया से चर्चा में बताया कि सोमवार को मनोज साहू ने अपने अन्य साथियों एवं रिश्तेदारों को घातक हथियारों से लैस होकर मौके पर बुलाकर सतीश उर्फ गुंजन पाठक उम्र 40 साल, मनीष उर्फ चंदन पाठक 34 साल पर हमला किया, तभी बीच बचाव करने पहुंचे अनिकेत दुबे 25 साल और समीर दुबे 20 साल पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जबकि, मुकेश दुबे एवं विपिन दुबे हमले में गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हत्या कर आरोपी पचमढ़ी भागे

एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि पाटन थाने में आरोपी पप्पू उर्फ नारायण साहू, चंद्रभान साहू, दिनेश साहू, मनोज साहू, सर्वेश साहू, विवेक साहू, अमित साहू, प्रदीप साहू और संदीप नामदेव के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया कर इनकी तलाश के लिए 10 टीमें बनाई गई थी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गये थे, जिसमें से सोमवार की रात में ही आरोपी पप्पू और चंदू साहू को पनागर से गिरफ्तार कर लिया था। जबकि, सात अन्य आरोपियों को मंगलवार को पचमढ़ी से गिरफ्तार किया गया।

चुनावी रंजिश के कारण हुई हत्या

पाठक और साहू परिवार के बीच रंजिश की वजह पंचायत चुनाव है। चुनाव में सरपंच पद के लिए साहू और पाठक दोनों परिवारों से प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हुए थे। इससे दोनों परिवारों के बीच चुनाव के दौरान विवाद हुआ था। इसे पुलिस ने शांत करवाया दिया था। तात्कालिक रूप से चुनावी विवाद तो उस वक्त शांत हो गया था लेकिन दोनों परिवारों के बीच अदावत शुरू हो गई। चुनावी रंजिश समय के साथ कुछ और कारण भी जुड़ते चले गए और हत्या जैसी संगीन वारदात हुई। एसपी का कहना है कि चौकी प्रभारी गणेश तोमर की लापरवाही के चलते उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया।

(जबलपुर से सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश अपराधों में 3.53 फीसदी की कमी, पुलिस मुख्यालय और SCRB का बड़ा दावा!

यह भी पढ़ें: Ujjain News: थाना प्रभारी ने पहले नाबालिग से की अश्लील हरकत, सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत तो पिता को भेजा जेल!

Tags :
Accused arrested from PachmarhiChandan Family murderCrime NewsJabalpur Murder CaseJabalpur newsJabalpur-Patan roadKunjan Pathak Family murderMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMurder Accused ArrestedPatan NewsTimri murder CaseTimri NewsTop NewsTrending NewsViral Postsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़कुंजन-चंदन पाठक हत्याजबलपुरटिमरी गांवमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article