Murder News Shivpuri: बाइक से जा रहे थे पति-पत्नी, पहले कार से मारी टक्कर फिर मारी गोली
Murder News Shivpuri: शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के पिछोर - चंदेरी मार्ग पर एक कार ने बाइक में पहले टक्कर मारी फिर कार से उतर कर बदमाश ने बाइक सवार की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में बाइक पर सवार मृतक की पत्नी और उसका दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों को उपचार के लिए झांसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिर में मारी गोली
जानकारी के मुताबिक, उमरीकला का रहने वाला अंकेश लोधी (24) अपनी पत्नी सपना लोधी (20) और अपने दोस्त आशीष के साथ बाइक पर सवार होकर आज मंगलवार को अपने गांव से पिछोर के लिए बाइक पर सवार होकर निकला था। तभी बदरवास गांव के पास एक कार ने पीछे से आकर टक्कर मार दी। कार, बाइक सहित तीनों को घसीटते हुए अपने साथ ले गई थी। इसके बाद कार से उतरकर एक बदमाश ने कट्टे से युवक के सिर में गोली मार दी फिर मौके से फरार हो गया। इस घटना में सपना लोधी और आशीष गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चचेरे भाई पर गोली मारने का आरोप
अंकेश लोधी के साले अमिल लोधी ने गोली मारने के आरोप अंकेश लोधी के ताऊ के लड़के सुनील लोधी पर लगाए हैं। अमित लोधी का कहना हैं कि सुनील लोधी जनपद सदस्य प्रेमबाई लोधी का बेटा है। अंकेश लोधी और उसके बहनेऊ अंकेश लोधी का जमीनी विवाद चला रहा था। इसी के चलते सुनील लोधी बहनेऊ को जान से मारने की धमकी दी थी और आज मौका पाकर सुनील लोधी ने अंकेश और बहन पर हमला बोलते हुए गोली मारकर हत्या कर दी।
20 दिन पहले जेल से छूटे
जानकारी के मुताबिक़, मृतक अंकेश लोधी और आरोपी सुनील लोधी एक गैंग के रूप में कार्य करते थे। दोनों के अलावा उनके साथी पूर्व में सरपंच के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। दोनों और उसने साथ डकैती की धाराओं में जेल भी जा चुके हैं। इसके बाद दोनों चचेरे भाइयों के बीच मनमुटाव हो गया था। बताया गया है कि 6 से 7 महीने पहले सुनील लोधी ने झांसी में कोई वारदात को अंजाम दिया था।
इसके बाद से वह जेल में बंद था। करीब 15 से 20 दिन पहले ही सुनील जेल से छूट कर आया था। इसके बाद उसने अपने चचेरे भाई अंकेश की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में पिछोर थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आरोपी मौके से फरार बताए गए है। परिजनों ने सुनील लोधी और उसके साथी पर आरोप लगाए है। परिजन के बयानों के आधार पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: हाथियों की मौत पर CM मोहन यादव सख्त, फील्ड डायरेक्टर और एसीएफ पर गिरी गाज, प्रदेश में हाथी टास्क फोर्स गठन का ऐलान
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री ने कह दी इतनी बड़ी बात, बोले- नाम लेकर मैं अपना मुंह खराब करना नहीं चाहता