मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Murder Revealed: पत्नी ने पकड़े थे पैर और प्रेमी ने दोस्त के साथ रेत दिया गला, अंधे कल्त का हुआ खुलासा

Murder Revealed: शाजापुर। जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश पुलिस ने मात्र 24 घंटे में कर दिया। मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम फर्दखेड़ी में 12 फरवरी की रात को हुई एक व्यक्ति की नृशंस हत्या के मामले में...
08:07 PM Feb 13, 2025 IST | Pushpendra

Murder Revealed: शाजापुर। जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश पुलिस ने मात्र 24 घंटे में कर दिया। मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम फर्दखेड़ी में 12 फरवरी की रात को हुई एक व्यक्ति की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी भी शामिल है। मृतक की पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की गला रेतकर हत्या की थी।

पत्नी ने ही कर दी पति की हत्या

जिस पत्नी को अपने पति के चरणों की सेवा करनी चाहिए थी। उसी ने दोनों पैर पकड़कर प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया रामकृष्ण नगर सारसी निवासी 38 वर्षीय मुकेश मालवीय की हत्या उसकी पत्नी ममता, उसके प्रेमी राहुल मालवीय (27) और राहुल के दोस्त सुनिल मालवीय (21) ने मिलकर की। घटना जगदीश पाटीदार के खेत में बने मकान में हुई, जहां मुकेश रात को सो रहा था। जिस पति के साथ उसके हाथ पीले हुए थे, उसी के खून से हाथों को लाल कर दिया।

पति को छोड़ प्रेमी से संबंध

जांच में पता चला कि राहुल का ममता के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों पति मुकेश को रास्ते से हटाना चाहते थे। इसके लिए 11-12 फरवरी की दरमियानी रात को तीनों ने साजिश रची। ममता ने मकान का दरवाजा खोलकर राहुल और सुनील को घर के अंदर बुलाया, जिन्होंने चाकू से मुकेश का गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस द्वारा गठित टीम ने साइबर सेल की मदद और मुखबिर की सूचना के आधार पर 13 फरवरी को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

(शाजापुर से संदीप गुप्ता की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Shakti Didi News: नए साल से ग्वालियर में मिशन ‘शक्ति दीदी’ शुरू, पेट्रोल पंपों पर फ्यूल डिलीवरी वर्कर बनेंगी महिलाएं

MP Family Court: पत्नी को हर्जाना न देना पड़े इसलिए पति ने रचा षडयंत्र, खुलासा हुआ तो पुलिस पीछे लगी

Tags :
blind murder revealedCrime NewsLatest Newslove affairMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMohan Barodia police stationmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMurder by slitting throatmurder revealedNews UpdateShajapur Newstoday's newsTop NewsTrending NewsViral Postwife killed husband with the help of her loverएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article