मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Muslim Cummunity Politics: मुसलमानों की शिक्षा-नौकरी पर गर्माई सियासत, दिग्विजय सिंह और रामेश्वर शर्मा में छिड़ी जुबानी जंग

Muslim Cummunity Controversy: भोपाल। प्रदेश की राजनीति में अभी एक बार फिर से उथल-पुथल मची हुई है। मुस्लिम युवाओं की शिक्षा और नौकरी को लेकर दिग्विजय सिंह ने एक बयान दिया, जिस पर जमकर सियासत हो रही है। भोपाल के...
04:15 PM Sep 07, 2024 IST | Saraswati Chander

Muslim Cummunity Controversy: भोपाल। प्रदेश की राजनीति में अभी एक बार फिर से उथल-पुथल मची हुई है। मुस्लिम युवाओं की शिक्षा और नौकरी को लेकर दिग्विजय सिंह ने एक बयान दिया, जिस पर जमकर सियासत हो रही है। भोपाल के रविन्द्र भवन में एसोसिएशन ऑफ मुसलिम प्रोफेशनल्स के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने यह बयान दिया। उनके बयान के बाद बीजेपी नेता भी उन पर हमलावर हो गए। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

मुसलमानों की हालत एससी-एसटी जैसी

दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश में मुसलमानों की हालत एससी एसटी जैसी है। यहां सिर्फ 74 प्रतिशत पुरूष और 60 प्रतिशत महिलाएं ही पढ़े लिखे हैं। जबकि, नौकरियों में वे एससी-एसटी से भी नीचे हैं। दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यदि दिग्विजय सिंह मुसलमानों के इतने ही हितैषी हैं तो अपने बेटे की सीट से मुसलमान को चुनाव क्यों नहीं लड़ा देते। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह एससी-एसटी का हक छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं और उन्हें मुख्य धारा में लाने की बजाय मदरसों में पढ़ाकर आतंकी बनाना चाहते हैं।

बयान ने मचा दी राजनीति में हलचल

हालांकि, दिग्विजय सिंह ने रामेश्वर के बयान को गंभीरता से नहीं लिया और रामेश्वर को पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जब संविधान में नौकरियों का प्रावधान है तो मुसलमानों को ओबीसी में रखा गया है तो फिर उनको नौकरियों से वंचित क्यों रखा जा रहा है? अब इस मामले में कई अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें:

Balaghat Govt School: दो अध्यापकों ने बदल डाली सरकारी स्कूल की दशा, बच्चों को मिल रही है प्राइवेट स्कूल जैसी पढ़ाई और सुविधा

Katni Govt School: जर्जर स्कूल भवन में छाता के सहारे पढ़ाई करने को मजबूर मासूम, सबसे बड़ा सवाल ऐसे कैसे सुनहरा होगा भविष्य?

Tags :
association of muslim professionalsBhopal Newsbhopal news in hindiCongress leader Digvijaya SinghDigvijay Singh on education and employment of MuslimsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Politics newsMuslim Cummunity ControversyPolitics newsRameshwar SharmaRavindra Bhawan BhopalSC STएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article