मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ujjain Garba News: उज्जैन गरबा में राहुल बनकर पहुंचा फिरोज, फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान

Muslim in Ujjain Garba उज्जैन: इन दिनों देश भर में नवरात्रि की धीम है। शारदीय नवरात्रि के मौके पर देश के विभिन्न शहरों की तरह बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इन...
11:48 AM Oct 09, 2024 IST | Amit Jha

Muslim in Ujjain Garba उज्जैन: इन दिनों देश भर में नवरात्रि की धीम है। शारदीय नवरात्रि के मौके पर देश के विभिन्न शहरों की तरह बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इन दिनों उज्जैन में भारी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं। इसी बीच उज्जैन गरबा (Ujjain Garba Pandal) में फिरोज नाम का एक मुस्लिम युवक राहुल बनकर गरबा पंडाल में घुस गया। जैसे ही इसकी जानकारी हिंदू जागरण मंच को मिली तो हड़कंप मच गया। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

उज्जैन गरबा में राहुल बनकर पहुंचा फिरोज

जानकारी के अनुसार, उज्जैन के गरबा पंडाल में हिंदू जागरण मंच ने एक ऐसे संदिग्ध युवक को पकड़ा, जिसने अपना नाम राहुल बताया। जब युवक से गहनता से पूछताछ की गई तो पता चला कि उसका असली नाम फिरोज है। इस दौरान उसकी जेब से अश्लील सामग्री मिलने पर हिंदू संगठन ने कहा कि यह लव जिहाद का मामला है। ऐसे में हिंदू जागरण मंच ने उससे पूछा कि गरबा पंडाल में अश्लील सामग्री लेकर घूमने का क्या उद्देश्य तो फिरोज ने कोई जवाब नहीं दिया। बाद में हिंदू जागरण मंच ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

पहले भी आए ऐसे मामले

बता दें कि इस नवरात्रि में यह कोई पहला मामला नहीं है। इस साल अभी तक ऐसे तीन मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल पुलिस की टीम युवक से पूछताछ (Muslim Feroz Reached Ujjain Garba) में जुटी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर गरबा पंडाल में आने का उसका क्या उद्देश्य था। वहीं, गरबा पंडाल में शांति बनाए रखने के लिए शहर के हर पंडाल में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले रतलाम व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान, 4 KG सोना लेकर फरार हुआ सर्राफा व्यवसाई

ये भी पढ़ें: Gwalior Train News: ग्वालियर में ट्रेन को पलटाने की कोशिश, दिल्ली की तरफ जाने वाले रेलवे ट्रैक पर रखी मिली लोहे की छड़

Tags :
Garba in UjjainMadhya Pradesh Newsmadhya pradesh news in hindimp firstMP Latest NewsMP latest News hindiMP newsMuslim Feroz Reached Ujjain GarbaMuslim in Ujjain GarbaNavratri Festival in UjjainUjjain Garba NewsUjjain Garba PandalUjjain Latest Newsujjain Newsujjain News in Hindi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article