मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Govt School: शिक्षा के मंदिर में हुई शराब-कबाब पार्टी, निकाह करने वाले कचरा फेंक हुए लापता

इंदौर के एक शासकीय स्कूल में बिना अनुमति के शराब और कबाब पार्टी का आयोजन करने का मामला सामने आया है।
05:37 PM Jan 13, 2025 IST | Sunil Sharma

Indore Govt School: इंदौर। इंदौर के एक शासकीय स्कूल में बिना अनुमति के शराब और कबाब पार्टी का आयोजन करने का मामला सामने आया है। दरअसल एक अब्बासी परिवार ने बिना परमिशन के ही शासकीय स्कूल परिसर में निकाह का आयोजन कर लिया। इस दौरान वहां जमकर शराब और कबाब चला जिसका सबूत स्कूल ग्राउंड में पसरी हुई गंदगी है। इस पूरे समारोह के आयोजन को लेकर अब्बासी परिवार द्वारा किसी तरह की कोई परमिशन नहीं ली गई थी। पूरे मामले की शिकायत अब स्कूल के प्रिंसिपल ने पुलिस को की है।

सरकारी स्कूल में किया गया था निकाह का आयोजन, बचे मांसाहार को भी स्कूल में दफनाया

इंदौर के संयोगितागंज शासकीय स्कूल में एक अब्बासी परिवार द्वारा रविवार की रात दो जोड़ों के निकाह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मांसाहार खाना बनाया गया और शराब भी परोसी गई। खाने के बाद कचरा स्कूल मैदान में ही फैला दिया गया। मैदान में देखा जा सकता है कि हड्डियां और शराब की बोतलें बिखरी पड़ी हैं। साथ ही मांसाहार खाने के बचे हुए वेस्ट को भी स्कूल परिसर के गड्ढे में डाल दिया गया है। पूरा मामला मीडिया के सामने आने के बाद मीडिया मौके पर पहुंची और मामले को कवर करते हुए प्रिंसिपल से सवाल किए।

पुलिस ने कहा, प्रिंसिपल ने दी थी मौखिक परमिशन

मीडिया के सामने प्रिंसिपल इस पूरी घटना पर अपनी सफाई देते नजर आए। उनका कहना है कि उनके द्वारा किसी तरह की परमिशन नहीं दी गई जबकि पुलिस का कहना है कि अब्बासी परिवार ने प्रिंसिपल से मौखिक परमिशन ली थी। परन्तु जब प्रिंसिपल ने वहां पर देखा कि एक बड़े स्तर पर यहां निकाह आयोजन किया जा रहा है तो उसके बाद प्रिंसिपल आर. के. चेलानी ने अपने आप को सुरक्षित करने के लिए एक लिखित आवेदन संयोगितागंज थाने में दे दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

अग्रवाल परिवार ने भी स्कूल में की शाही शादी

उल्लेखनीय है कि इन दिनों बड़ी शादी करने के लिए कई लोग बड़े गार्डन और धर्मशाला या होटल बुक करते हैं लेकिन कुछ लोग पैसा बचाने की जुगाड़ में धार्मिक स्थल को भी नहीं छोड़ते हैं। ऐसा ही एक और मामला इंदौर में भी सामने आया था जहां अग्रवाल परिवार द्वारा गोपाल मंदिर में शाही शादी का आयोजन किया गया था। इसके बाद स्कूल में ही अब्बासी परिवार द्वारा निकाह का मामला सामने आया है जहां शराब और कबाब भी परोसा गया और वहां गंदगी छोड़कर निकाह करने वाले लोग गायब हो गए। फिलहाल शिकायत होने के बाद देखना यह है कि इन सभी मामलों में स्कूल प्रबंधन और समारोह आयोजनकर्ताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:

MP हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल के बेबाक बोल- समाज, प्रशासन, पुलिस और न्यायपालिका पर भी दबाव बनाने की होती है कोशिश

Rajgarh Crime News: जन्म के बाद नवजात बेटी का गला रेतकर कचरे के ढेर में फेंकने वाली मां और नानी गिरफ्तार

Gwalior Crime News: मसाज पार्लर की आड़ में चला रहे थे सेक्स रैकेट, 1 से 5 हजार तक में होती थी बुकिंग, क्राइम ब्रांच का एक्शन

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

Tags :
Indore Govt SchoolIndore Newsindore wedding newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article