मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dhirendra Shastri News: बागेश्वर सरकार की गिरफ्तारी के लिए लाखों मुस्लिमों का दिल्ली कूच, बाबा बोले- तुम दिल्ली पहुंचो हम यहीं से क्रांति करेंगे

Dhirendra Shastri News: मुस्लिम धर्म गुरु तौकीर रजा ने घोषणा की कि बागेश्वर बाबा को जेल में डालो और कई लाख मुसलमान ताकत दिखाने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं।
09:08 PM Nov 12, 2024 IST | Gaurav Mishra

Dhirendra Shastri News: खजुराहो। बागेश्वर धाम सरकार 10 दिन की कथा और दिव्य दरबार की यात्रा के बाद वापस आज सुबह 11 बजे बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने मंगलवार को पेशी दरबार के पहले दिव्य दरबार लगाया, जहां आने वाले दिनों में होने वाली सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के बारे में जानकारी देते हुए भारत के प्रधानमंत्री के साथ हुए एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल की जानकारी दी।

उन्होंने भक्तों के पर्चे भी बनाए। इस दौरान बागेश्वर सरकार ने कहा कि आने वाले दिनों में होने वाली सनातन हिंदू एकता पद यात्रा को तोड़ने के लिए हिंदुओं को लड़वाने के लिए वो लोग जनसंख्या बढ़ा रहे हैं, विद्रोह कर रहे हैं। इसीलिए हमें ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है। आप सभी को हनुमान जी का बनाना है और जब तक हिंदू राष्ट्र नहीं बन जाएगा तब तक हिंदुओं को जगाएंगे।

बाबा को जेल में डालने की साजिश

बाबा ने कहा कि अब बारी आ गई है क्योंकि धर्म विरोधी ताकतें लगातार लगी हुई हैं। अभी मुसलमानों के बहुत बड़े धर्म गुरु तौकीर रजा ने घोषणा की है कि बागेश्वर बाबा को जेल में डालो और कई लाख मुसलमान जुड़कर अपनी ताकत दिखाने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं। बागेश्वर बाबा ने कहा कि तुम पहुंचो दिल्ली, हम यहीं क्रांति करेंगे और तुम्हारी हवा खिसक जाएगी।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करेंगे पदयात्रा

बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर की एक भव्य पदयात्रा शुरू करेंगे। यह बागेश्वर धाम से आरंभ होकर ओरछा धाम में 29 नवंबर को संपन्न होगी। इस यात्रा में वो हर वक्त मौजूद रहेंगे। उनकी यह यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा धाम पहुंचेगी। इस दौरान कई स्थानों पर भव्य भजन संध्या जैसे कार्यक्रम होंगे, जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल होंगे।

आठ दिन तक चलने वाली इस यात्रा का समापन 29 नवंबर को ओरछा में होगा। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा को लेकर जोरो-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं। यह पदयात्रा सनातन के जागरण और हिंदुओं को आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है। इस यात्रा के दौरान कई नए अनुभव देखने को मिलेंगे। यहां सर्व धर्म संभाव वाली बात भी दोहराई जा सकती है।

राम राजा सरकार के दर्शन करेंगे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

यात्रा के अंतिम दिन ओरछा पहुंचने के बाद यहां भव्य भजन संध्या का आयोजन और अन्य कार्यक्रम होंगे। फिर बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश भर में प्रसिद्ध ओरछा धीश भगवान राम राजा सरकार के दर्शन करेंगें। यहां राम राजा सरकार के दर्शन लाभ के बाद अपने विशाल भक्तों के साथ वापस वाहन द्वारा बागेश्वर धाम को लौटेंगे। अधिकारियों ने भी उनके रूट का निरीक्षण किया। सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Sheopur Firing Incident: गोलीकांड का मुद्दा गर्माया, कल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी करेंगे श्योपुर का दौरा

यह भी पढ़ें: Guna Crime News: जमीनी विवाद में 6-8 लोगों ने नाबालिग बच्ची पर चलाई गोलियां, हालत गंभीर

Tags :
Bageshwar DhamBageshwar Dham to Orchha PadayatraBageshwar GovernmentChhatarpur NewsDhirendra Krishna ShastriDhirendra Shastri PadayatraDivya DarbarKhajuraho newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMuslim religious leader Taufir RazaMuslims protestOpposition to Bageshwar GovernmentOrchha DhamOrchha NewsPolitical NewsRamraja GovernmentReligious NewsSanatan Hindu Unity PadayatraTaufir Razaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article