मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Garba Pandal: नाम बदलकर गरबा पंडाल में पहुंचा था कासिम, फिर जो हुआ...

Muslim Youth in Indore Garba इंदौर: देशभर में नवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर गैर हिंदू लगातार नाम बदलकर गरबा पंडाल (Indore Garba Pandal) में घुसकर महिला और युवतियों के साथ...
03:19 PM Oct 09, 2024 IST | Sandeep Mishra

Muslim Youth in Indore Garba इंदौर: देशभर में नवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर गैर हिंदू लगातार नाम बदलकर गरबा पंडाल (Indore Garba Pandal) में घुसकर महिला और युवतियों के साथ अश्लील हरकत कर रहे हैं। इसी कड़ी में हिंदू जागरण मंच ने देवास के एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

नाम बदलकर गरबा पंडाल में पहुंचा मुस्लिम युवक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र (Muslim Youth in Indore Garba) का है। लसूड़िया थाना क्षेत्र में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को यह सूचना मिली कि एक युवक क्षेत्र में होने वाले गरबे में नाम बदलकर पहुंचा है। सूचना के आधार पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और वहां पर मौजूद युवक को पकड़ लिया। जब उससे कार्यकर्ताओं ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम पंकज बताया, लेकिन जब उसे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम और उसके पास आधार कार्ड मिला उसमें कासिम नागोरी निकाला।

व्हाट्सएप में अधिकतर अश्लील चैट

वहीं, इस पूरे मामले में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है, "जब पकड़े गए आरोपी युवक का मोबाइल चेक किया गया तो उसमें कई हिंदू महिला और युवतियों से व्हाट्सएप पर चैटिंग मिली। व्हाट्सएप में अधिकतर अश्लील चैट ही मिली। साथ ही कुछ युवती और महिलाओं को अश्लील चैटिंग के माध्यम से ब्लैकमेल करते हुए युवक की चैट मिली है।"

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं,  इंदौर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "लसूड़िया पुलिस ने आरोपी कासिम नागोरी के खिलाफ सख्त धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।"

ये भी पढ़ें: हरियाणा के अहीर बेल्ट पर चला मुख्यमंत्री मोहन यादव का जादू, प्रचार वाली 5 में से 4 सीटों पर BJP का कब्जा

ये भी पढ़ें: Ujjain Garba News: उज्जैन गरबा में राहुल बनकर पहुंचा फिरोज, फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान

Tags :
Garba in IndoreIndore GarbaIndore Garba PandalIndore Latest NewsIndore Newsmadhya pradesh news in hindimp firstMP latest News hindiMP newsMuslim Youth in Indore GarbaNavratri festivalNavratri Festival in Indore

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article