Nagar Parishad Lakhnadon: ‘दो साल बेमिसाल, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम से पार्षदों ने बनाई दूरी, पोस्टरों से फाड़ी खुद की फोटो
Nagar Parishad Lakhnadon: सिवनी/लखनादौन। सिवनी जिले की नगर परिषद लखनादौन के 2 साल पूरे होने पर नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा ‘दो साल बेमिसाल, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पिछले दो वर्षों में पूर्ण हुए समस्त कार्यों एवं आगे होने वाले लगभग 50 से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन नगर परिषद लखनादौन अध्यक्ष मीना बलराम गोल्हानी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
पार्षदों ने बैनर से अपनी फोटो काटकर जताई नाराजगी
इसके साथ ही विकास कार्यों का लेखा-जोखा, फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, पंपलेट के साथ माइक साउंड सिस्टम तथा डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से लखनादौन नगर परिषद क्षेत्र की जनता जनार्दन के बीच में पूरा ब्यौरा रखे जाने हेतु उपाध्यक्ष सहित सभापति एवं पार्षद गणों के साथ नगर परिषद प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर सभी के समक्ष रखने की योजना बनाई गई थी। लेकिन इस कार्यक्रम से नगर परिषद (Nagar Parishad Lakhnadon) के करीब 9 पार्षदों ने दूरी बनाकर अपनी नाराजगी जाहिर की एवं जगह-जगह लगाए गए बैनर पोस्ट से अपनी फोटो भी हटाई। इसके बाद अब नगर परिषद विवादों में घिर गई है।
बैठक बुलाकर नहीं लिया गया निर्णय
इस कार्यक्रम को लेकर नाराज पार्षदों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा बैठक बुलाकर इस कार्यक्रम को करने हेतु निर्णय नहीं लिया गया बल्कि उन्हें एक दिन पूर्व सीएमओ के नाम से जारी आमंत्रण पत्र भेजकर जानकारी दी गई। जब उन्हें 2 साल बेमिसाल लखनादौन विकास यात्रा कार्यक्रम के बारे में पता चला जिसके चलते कुछ पार्षदों ने दूरी बनाई है। अन्य पार्षदों ने इस कार्यक्रम को निजी बताते हुए कहा कि जब यह कार्यक्रम निजी था तो फिर सीएमओ के द्वारा आमंत्रण पत्र क्यों भेजा गया? जिसको लेकर भी प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं।
पोस्टर बने चर्चा का विषय
नगर परिषद लखनादौन द्वारा आयोजित 2 साल बेमिसाल आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जगह-जगह फ्लेक्स बैनर पोस्टर लगाए गए थे। इनमें सभी पार्षदों की भी फोटो लगाई गई थी लेकिन यह पोस्टर कुछ देर तक ही लगे दिखे। कुछ समय बाद इन पोस्टरों से नाराज पार्षद एवं पार्षद पतियों ने फ्लेक्स में लगी अपनी अपनी फोटो को काटकर अलग कर दिया जो शहर में चर्चाओं का विषय बना रहा। जिसके बाद लखनादौन की जनता को देखने को कुछ ओर ही मिला।
चर्चा के दौरान फिल्म का नाम भी सामने आया "फटा पोस्टर निकला हीरो" जिसकी तर्ज पर नगर परिषद लखनादौन (Nagar Parishad Lakhnadon) में देखने को मिला "काटा पोस्टर हीरो कौन?" जगह-जगह लगे फ्लेक्स और नगर परिषद के वाहन पर लगे फलेक्स पर विपक्ष के पार्षदों ने अपनी अपनी फोटो काटकर अलग कर दी और यह कार्यक्रम से दूरी बना ली। कुछ पार्षदों का कहना है कि यह कार्यक्रम नगर परिषद का नहीं है बल्कि व्यक्ति विशेष का कार्यक्रम है जिसकी किसी भी प्रकार की बैठक नहीं की गई, ना ही बताया गया कि आज यह कार्यक्रम होना है।
आपसी खींचतान बनी विकास कार्यों में रोड़ा
लखनादौन नगर के लोगों का मानना है कि नगर में कुछ अच्छे काम भी हो रहे हैं जिससे जनता खुश तो है लेकिन परिषद की आपसी खींचतान की वजह से कई विकास कार्यों में रोड़ा अटका पड़ा है। जबकि नगर की जनता चाहती है कि आपसी तालमेल बनाकर विकास कार्य किए जाएं। नगर परिषद के समस्त पार्षदों से नगर की जनता चाहती है कि सभी एक मत होकर अपने-अपने वार्डों में विकास कार्य करे। साथ ही लोगों की मूलभूत सुविधाओं पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देकर वार्ड वासियों की समस्याओं का निराकरण किया जाए।
पहले भी रहा है विवादों से नाता
नगर परिषद (Nagar Parishad Lakhnadon) में गत 2 वर्षों से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यहां दो वर्षों के छोटे से समयकाल में लगभग आठ बार सीएमओ के प्रभार बदले गए। एक बैठक छोड़कर प्रत्येक बैठक में हंगामा हुआ। विवाद के चलते पीआईसी सभापति ने पदों से इस्तीफा दे दिया। परिषद की लड़ाई सड़क से लेकर थाने तक जा पहुंची। ठेकेदार के साथ वाद-विवाद के अलावा ठेकेदार अध्यक्ष पुत्र और पार्षद पतियों की थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई। इन सभी विवादों के चलते नगर परिषद हमेशा चर्चा में बनी रही। अब यह नया विवाद एक बार फिर बता रहा है कि यहां सब कुछ ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें: