Nagar Parishad Pawai: नगर परिषद सीएमओ से नाराज अध्यक्ष, पार्षदों ने कार्यालय में जड़ा ताला, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
Nagar Parishad Pawai: पन्ना। पन्ना जिले के पवई नगर परिषद में उस समय गहमा गहमी का माहौल बन गया, जब नगर परिषद पवई सीएमओ तब्बसुम खान की कार्य प्रणाली से नाखुश होकर रोष में आए नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षदों ने कार्यालय में ताला जड़ दिया। इसके बाद वे सभी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। उनके साथ सफाई कर्मी भी बैठकर नारेबाजी करने लगे और दो घंटे तक गहमा गहमी का माहौल बना रहा।
पन्ना कलेक्टर, एसडीएम तथा विधायक को मिली सूचना तो मौके पर पहुंचे
नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा इसकी जानकारी पन्ना कलेक्टर व एसडीएम समीक्षा जैन सहित पवई विधायक प्रहलाद लोधी को दी गई। विधायक प्रहलाद लोधी भी मौके पर पहुंचे और अध्यक्ष एवं पार्षदों का समर्थन करते हुए धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद पवई एसडीएम व थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी भी पहुंचे और अध्यक्ष एवं पार्षदों की बात सुनी। उस समय सीएमओ को भी बुलाया गया। विधायक की समझाइश एवं एसडीएम के आश्वासन के बाद अध्यक्ष व पार्षद माने और फिर कार्यालय का ताला खोला गया।
नगर परिषद अध्यक्ष और पार्षदों ने की सीएमओ की शिकायत
परिषद अध्यक्ष एवं पार्षदों ने बताया कि सीएमओ कार्यालय में कम बैठती हैं जिससे आम जनता के काम नहीं हो रहे हैं। संक्रांति त्योहार के बावजूद सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिला। इसी तरह अध्यक्ष व पार्षदों के फोन नहीं उठाती हैं और न ही किसी जनहितैषी कार्य में सहभागिता निभाती हैं। इसी कारण नगर परिषद अध्यक्ष व पार्षदों से जनता नाराज है। सीएमओ की बेरुखी के चलते नगर में विकास कार्य अधूरे पड़े हैं।
यह भी पढ़ें:
(पन्ना से मुकेश कुमार की रिपोर्ट)