मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Nakli Mawa News: रेलवे स्टेशन पर 225 किलो अमानक मिठाई जब्त, सैंपल जांच के लिए भेजे गए

जब्त मिल्क केक नर्मदापुरम में किसी गौरव मिष्ठान के नाम से इटारसी रेलवे पार्सल में उतारा गया था। खाद्य टीम ने पूरी मिठाई को जब्त कर सैम्पल जांच के लिये भेज दिए हैं।
06:50 PM Feb 13, 2025 IST | Sunil Sharma

Nakli Mawa News: नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में नकली मावे से बनी मिठाइयां बाहर के शहरों से बनकर आ रही हैं। खाद्य विभाग की टीम लगातार अलग-अलग बाजारों में दुकानों पर छापामार कार्यवाही कर अमानक मिठाईयों को जप्त कर दुकानदारों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही कर रही है। आज भी नर्मदापुरम जिले की इटारसी तहसील में खाद्य विभाग की टीम ने आरपीएफ पुलिस की सूचना पर बड़ी मात्रा मे अमानक मिठाई मिल्क केक 225 किलो जब्त किया। जब्त मिल्क केक नर्मदापुरम में किसी गौरव मिष्ठान के नाम से इटारसी रेलवे पार्सल में उतारा गया था। खाद्य टीम ने पूरी मिठाई को जब्त कर सैम्पल जांच के लिये भेज दिए हैं।

पार्सल विभाग के कर्मचारियों ने की थी जिला खाद्य अधिकारी से शिकायत

इटारसी रेलवे स्टेशन पर पार्सल विभाग के कर्मचारियों ने ट्रेन से 225 किलो मिल्क केक मिठाई (Nakli Mawa News) उतारी थी। अमानक मिठाई होने की सूचना आरपीएफ ने जिला खाद्य अधिकारी को दी। मौके पर पहुंची खाद्य टीम ने करीब 225 किलो मिठाई जब्त की। मिठाईयों के सैंपल भी खाद्य टीम द्वारा लिए गए। जब्त मिल्क केक नर्मदापुरम में गौरव मिठाई दुकानदार का बताया जा रहा है। खाद्य टीम द्वारा आगे की कार्रवाई सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी आगे की कार्रवाई

इस सबंध में जिला खाद्य अधिकारी जितेंद्र सिंह राणा ने एमपी फर्स्ट से बातचीत करते हुये बताया कि आरपीएफ पुलिस इटारसी द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि इटारसी रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध मावे (Nakli Mawa News) की खेप पहुंची है। उन्हीं की सूचना पर टीम के साथ हम मौके पर पहुंचे और हमें बड़ी मात्रा में मिठाई मिल्क केक की खेप मिली। मिठाई के सैंपल जांच के लिए गए हैं। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई दुकानदार के खिलाफ खाद्य विभाग द्वारा की जाएगी। फिलहाल 225 किलो मिठाई का स्टॉक जब्त किया गया है।

(नर्मदापुरम से इंद्रपाल सिंह की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Road Accident News: MP में तेज रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की दर्दनाक मौत

MP Family Court: पत्नी को हर्जाना न देना पड़े इसलिए पति ने रचा षडयंत्र, खुलासा हुआ तो पुलिस पीछे लगी

MP Dharm Parivartan: बर्थडे पार्टी में किया धर्म परिवर्तन का प्रयास, विवाद बढ़ा तो झगड़े में सात लोगों को आई गंभीर चोटें

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNakli MawaNakli Mawa NewsNarmadapuram NewsNarmadapuram Railway Stationएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article