मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Nakulnath Target BJP: भाजपा सरकार की पहचान, तड़पता किसान, भटकता नौजवान- नकुलनाथ

Nakulnath Target BJP: छिंदवाड़ा। जिले की सौंसर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहखेड़ ब्लॉक की तीन क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटियों के सम्मेलन में शामिल हुए जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने जनहित से जुड़े विषयों पर भाजपा सरकार को जमकर...
06:37 PM Oct 14, 2024 IST | MP First

Nakulnath Target BJP: छिंदवाड़ा। जिले की सौंसर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहखेड़ ब्लॉक की तीन क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटियों के सम्मेलन में शामिल हुए जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने जनहित से जुड़े विषयों पर भाजपा सरकार को जमकर घेरा। चुनाव से पूर्व भाजपा नेताओं के द्वारा की गई घोषणाओं की पोल खोलते हुए कहा कि जिले में भाजपा का सांसद, राज्य व केन्द्र में भाजपा की सरकार फिर भी विकास पर विराम क्यों लगा हुआ है? तड़पता किसान और भटकता नौजवान भाजपा सरकार की पहचान है।

तड़पता किसान और भटकता नौजवान

किसानों को उनका हक दिलाने के लिए कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा निकाली। सौंसर और पांढुर्ना विधायक के द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत किया कि अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कर अविलम्ब किसान को मुआवजा दिया जाए। लेकिन, प्रदेश की गूंगी बहरी भाजपा सरकार को तड़पता हुआ किसान और भटकता हुआ नौजवान दिखाई नहीं दे रहा है। आज तक किसानों के खेतों में सर्वे करने के लिए एक भी कर्मचारी नहीं पहुंचा और ये अपने आपको किसान हितैषी कहते हैं।

किसान हितैषी कमलनाथ की सरकार थी। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही कमलनाथ जी ने पहला हस्ताक्षर किसान ऋण माफी योजना की फाइल पर की थी। कांग्रेस की सरकार में किसानों को 24 घण्टे बिजली मिलती थी। आज तो किसान खेत से कुंआ व ट्यूबवेल के बीच ही चक्कर काटता है क्योंकि वह बार-बार बिजली ट्रिपिंग की समस्या का सामना कर रहा है।

तीन दिवसीय प्रवास पर नकुलनाथ

छिंदवाड़ा जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ का आज विशेष वायुयान से इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन हुआ। यहां पूर्व से उपस्थित कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने नकुलनाथ की अगवानी की। आगमन के बाद नकुलनाथ ने कहा कि हरियाणा के चुनाव में कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के पक्ष में रूझान शुरुआत से ही आते रहे। मीडिया रिपोर्ट में भी इंडिया गठबंधन की बढ़त दिखाई गई लेकिन परिणाम विपरीत आने पर पार्टी मंथन कर रही। हार के कारणों को तलाशा जा रहा है। महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। मुझे विश्वास है कि महाराष्ट्र की जनता सच का साथ देगी और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएगी।

यह भी पढ़ें:

Ravan Village in MP: एमपी के इस गांव का नाम ही है ‘रावण’, विजयादशमी पर मनाते हैं शोक, होती है दशानन की स्पेशल पूजा

Bijasan Mata Mandir MP: पुलिसकर्मी चप्पल पहन कर रहे गर्भगृह परिसर में ड्यूटी, हिंदू धर्म के अपमान पर नाराज हुए साधु-संत

Tags :
BJP partyChhindwara newsCongress partyIndia allianceMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMaharashtra electionsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNakul Nath on Chhindwara visitNakul Nath targets BJPPolitics newsTrending Newsviral videoएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़किसाननकुलनाथभाजपामध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article