मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Narcotic Injections Seized: कुख्यात नशे का सौदागर महेश को पुलिस ने दबोचा, 11 लाख रुपए के 18 हजार नशीले इंजेक्शन बरामद

Narcotic Injections Seized: जबलपुर में पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के बड़े कारोबारी महेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया। आरोपी से 11 लाख रुपए के इंजेक्शन जप्त किए।
09:45 PM Nov 09, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Narcotic Injections Seized: जबलपुर। शहर में क्राइम ब्रांच और कोतवाली, गोहलपुर एवं रांझी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के कुख्यात नशे के सौदागर महेश विश्वकर्मा उर्फ महेश साहू को नशे के इंजेक्शन की बड़ी खेप के साथ धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 11 लाख रुपए की कीमत के 18 हजार नशीले इंजेक्शन बरामद किए। जबलपुर लालमाटी क्षेत्र में रहने वाला नशे का सौदागर महेश विश्वकर्मा उर्फ महेश साहू लंबे समय से नशीले इंजेक्शन के अवैध धंधे में शामिल है।

मुखबिर से सूचना मिली कि महेश ने शहर में नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप मंगाई। क्राईम ब्रांच के साथ कोतवाली, गोहलपुर एवं रांझी थाना पुलिस की संयुक्त टीम महेश को व्हीकल फैक्ट्री के खंडहर क्वार्टर से गिरफ्तार (Narcotic Injections Seized) किया। उसके कब्जे से 11 लाख रुपए कीमत के 9 कार्टून में रखे 18,000 इंजेक्शन जब्त किए। बरामद नशीले इंजेक्शन बुप्रेनोरफिन हाइड्रोक्लोराइड कंपनी के हैं, जिन्हें गुजरात से मंगाकर जबलपुर सहित आस-पास के जिलों में बेचने की तैयारी थी।

जबलपुर और पास के जिलों में नेटवर्क

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम समर वर्मा के मुताबिक महेश साहू, जो मूल रूप से महेश विश्वकर्मा था। पुलिस से बचने के लिए अपना सरनेम बदलकर साहू रख लिया है। यह पनागर में एक व्यक्ति के नाम से ड्रग लाइसेंस बनवाकर नशीले इंजेक्शनों का अवैध कारोबार चला रहा था। लंबे अरसे से नशे के कारोबार में लिप्त महेश ने नशे के धंधे को चलाने के लिए बाकायदा एक पूरी टीम बना रखी है।

महेश की टीम में शामिल लोग शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स से लेकर उन तमाम लोगों को इसकी सप्लाई करते है, जिनका नशेड़ियों और दीगर ग्राहकों से सीधा संपर्क है। महेश ने जबलपुर सहित आस-पास के जिलों में ऐसी ही टीम बना रखी है, जो बल्क में नशे के इंजेक्शन खरीदने और खपाने में माहिर है।

सौदागरों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी

महेश के नशे के कारोबारी नेटवर्क को कमजोर करने के लिए जबलपुर पुलिस की प्रभावी कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। गोहलपुर पुलिस ने इससे पहले 29 मई 2024 को आकाश कोरी, महेंद्र सोनकर और सौरभ साकेत को नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया था। इसी तरह कोतवाली पुलिस 29 जुलाई 2023 को गोपालबाग तलैया से महेश विश्वकर्मा के छोटे भाई राजू विश्वकर्मा को 2,800 नशीले इंजेक्शन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

राजू विश्वकर्मा से पूछताछ में रांझी निवासी नीरज परियानी की मेडिकल शॉप से 4,400 नशीले इंजेक्शन जप्त किए थे। मेडीकल स्टोर्स संचालक नीरज परियानी से पूछताछ में आनंद कॉलोनी में किराए के मकान से 38 लाख रुपये के 62,000 नशीले इंजेक्शन की सबसे बड़ी खेप पुलिस ने जप्त की थी।

एसपी ने की पुलिस कर्मियों के लिए इनाम की घोषणा

पुलिस ने दावा किया है कि महेश की टीम के करीब आधा दर्जन से ज्यादा नशे के सौदागर गिरफ्तार हो चुके हैं। धीरे-धीरे उसके अवैध धंधे का नेटवर्क टूट रहा है। हालांकि, अभी उसके और भी साथियों की पहचान और दबिश देकर गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। इसके लिए पुलिस ने महेश को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

नशे के कारोबारी महेश की गिरफ्तारी में क्राइम ब्रांच के एएसआई अशोक मिश्रा, धनंजय, कोतवाली थाना के एसआई संजय गुर्जर, आरक्षक पंकज, अरविंद और अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में शामिल पुलिस कर्मचारियों को पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय ने इनाम देकर पुरस्कृत करने का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें:

Chhatarpur Crime News: बहू को आशिक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो दोनों ने सास का किया मर्डर, ऐसे खुली पोल!

Jabalpur Student Raped: श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस में बीटेक छात्रा से दुष्कर्म, छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Tags :
18 thousand drug injections worth 11 lakhs recoveredBreaking NewsCRime BranchCrime Newsdrug smuggler arrestedHindi Newsinjections from Gujarat were used to intoxicate youthJabalpurJabalpur newsjabalpur news in hindijabalpur news mpjabalpur news todayjabalpur news updateJabalpur Policejabalpur train hadasa newsLatest Newsmadhya pradesh jabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNarcotic Injections Seizednews aaj kiएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article