Narmada Crime News: पत्नी के रोज-रोज की धमकी से परेशान पति लगा रहा था फांसी, फिर ऐसे बची युवक की जान!
Narmada Crime News: नर्मदापुरम। अक्सर देखने और सुनने को मिलता है कि पति से प्रताड़ित होने पर पत्नी थाने में शिकायत करने पहुंचती है। लेकिन, पत्नी से प्रताड़ित पति के मामले कम ही देखने को मिलते हैं। पत्नी से प्रताड़ित होने का एक मामला आज नर्मदापुरम जिले के इटारसी शहर में सुनाई और दिखाई दिया। जिसमें आज एक युवक ने पत्नी से प्रताड़ित होने पर आत्महत्या करने के लिए फांसी के फंदे पर झूल गया।
पत्नी से पीड़ित हो गया पति
लेकिन, सूचना मिलते ही सिटी थाने की पुलिस मौके पर पहुची और फांसी के फंदे पर झूल रहे युवक को मौत के मुंह मे जाने से बचा लिया। एक वर्ष पूर्व इटारसी के सूरजगंज निवासी अंकित केवट का विवाह अंजली कहार से हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद से अंकित रोज-रोज की मांगों से अपनी पत्नी से परेशान हो गया। पत्नी द्वारा युवक से प्रतिदिन 2000 रुपये देने की मांग करने लगी। महिला अपनी पति के साथ रह भी नहीं रही थी। युवक अपनी पत्नी से इतना प्रताड़ित हो गया कि उसने घर मे छत पर लगे पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या करने का कदम उठा लिया।
युवक ने उठाया
जब युवक फांसी लगा रहा था।उस दौरान युवक की मां ने डायल 100 को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सिटी थाने के प्रधान आरक्षक शियवकुमार यादव मौके पर पहुचे और फंदे पर लटक रहे युवक को मौत के मुंह मे जाने से बचा लिया। प्रधान आरक्षक ने फंदे पर लटक रहे युवक के दोनों पैरों को पकड़ लिया और डायल 100 के पायलट की मदद से युवक को बचा लिया। अगर सिटी थाने के प्रधान आरक्षक समय पर नही पहुचते तो युवक का शव पंखे से लटकता मिलता। पुलिस द्वारा युवक और उसकी पत्नी को भी थाने बुलाया। महिला पुलिस अधिकारी द्वारा दोनों को साथ रहने के लिए समझाइस दी।
(नर्मदापुरम से इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: कचरा परिवहन में जबलपुर नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों ने किया घोटाला, तत्कालीन स्वास्थ्य अधिकारी सहित 3 के खिलाफ FIR