Narmadapuram News: दो प्रबंधकों की खींचतान में तीन दिनों से पानी पीकर भूख मिटा रहे है पशु

दो प्रबंधकों के बीच आपसी लड़ाई के चलते तीन दिनों से पशुओं को आहार नही मिल पा रहा है। बेचारे पशु पानी पीकर अपनी भूख मिटा रहे हैं।
narmadapuram news  दो प्रबंधकों की खींचतान में तीन दिनों से पानी पीकर भूख मिटा रहे है पशु

Narmadapuram News: नर्मदापुरम। दो प्रबंधकों के बीच आपसी लड़ाई के चलते तीन दिनों से पशुओं को आहार नही मिल पा रहा है। बेचारे पशु पानी पीकर अपनी भूख मिटा रहे हैं। मामला नर्मदापुरम जिले की इटारसी तहसील के अंतर्गत शासकीय पशु प्रजनन पक्षेत्र नेशनल कामधेनु ब्रीडिंग सेंटर कीरतपुर का है। यहां दूध देने वाले पशुओं को तीन दिनों से पर्याप्त मात्रा में भूसा और आहार नही मिल पा रहा है जिसकी वजह प्रबंधन के बीच चल रहा तनाव है। पिछले तीन दिनों से भूखे पशुओं की हालत गंभीर हो गई है। दो प्रबंधकों की खींचातानी के चलते पशुओं को उसका खामियाजा भरना पड़ रहा है।

पिछले तीन दिनों से भूखे हैं 350 पशु

पशु प्रजनन पक्षेत्र कीरतपुर में तीन दिनों से लगभग 350 पशुओं को पर्याप्त आहार उपलब्ध नही कराया जा रहा है। आहार नही मिलने से पशुओं की स्थित बीमार जैसी लग रही है। पशुओं को केंद्र पर पानी पिलाया जा रहा है। पशुओं को आहार नही मिलने का मुख्य कारण दो प्रबंधकों की आपसी लड़ाई को बताया जा रहा है। दोनों प्रबंधक (Narmadapuram News) केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में आहार की व्यवस्था करने में लापरवाही कर रहे हैं और आपस में एक-दूसरे को जिम्मेदार बताकर व्यवस्था करने से पीछे हट रहे हैं।

Narmadapuram News in Hindi

प्रबंधक अपनी जिम्मेदारी निभाने से पीछे हटे

आपको बता दें कि इस समय केन्द्र पर जितने भी पशु हैं, वे सभी दुधारू हैं। लेकिन प्रबंधन द्वारा उनके आहार की पर्याप्त व्यवस्था नही की जा रही है जबकि मुख्य रूप से पशु प्रजनन पक्षेत्र के प्रबंधक डॉक्टर एल. के. अहिरवार की जिम्मेदारी है कि पशुओं के आहार की व्यवस्था की जाए परन्तु उनके द्वारा लापरवाही की जा रही है। पशु प्रजनन केन्द्र पर तीन दिनों से भूसा नही है। पशुओं को इधर-उधर से थोड़े बहुत आहार की व्यवस्था की जा रही है जो उनके लिए नाकाफी है। पशुओं को पर्याप्त मात्रा में आहार नही मिलने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है और इसके उनकी गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें:

MP Ambulance News: गंभीर मरीज को लेने शराब के नशे में पहुंचा 108 एम्बुलेंस ड्राइवर, पब्लिक ने जमकर पीटा

MP Kisan News: गुना में किसान भागवत किरार की मौत, खाद की किल्लत पर उठाए थे गंभीर सवाल, वीडियो हुआ वायरल

MP Govt Job: मोहन सरकार का युवाओं को तोहफा, 5 साल में 5 लाख सरकारी नौकरी

Tags :

.