Narmadapuram News: रेलवे लाइन पर फंस गया था ट्रैक्टर, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

Narmadapuram News: नर्मदापुरम। आज सुबह रेलवे लाइन पर बड़ा हादसा होते-होते बच गया। इटारसी जबलपुर रेलवे लाइन पर गुरूमखेड़ी गांव के पास एक ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक पर आ गया। इसी दौरान एक सोमनाथ एक्सप्रेस भी आ पहुंची। गनीमत रही कि...
narmadapuram news  रेलवे लाइन पर फंस गया था ट्रैक्टर  लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

Narmadapuram News: नर्मदापुरम। आज सुबह रेलवे लाइन पर बड़ा हादसा होते-होते बच गया। इटारसी जबलपुर रेलवे लाइन पर गुरूमखेड़ी गांव के पास एक ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक पर आ गया। इसी दौरान एक सोमनाथ एक्सप्रेस भी आ पहुंची। गनीमत रही कि लोको पायलट की दूर दृष्टि से बड़ा हादसा टल गया। पायलट ने देखा कि ट्रैक पर कोई वाहन अटका हुआ है। इसकी को देखते हुए लोको पायलट ने ट्रेन को समय रहते कंट्रोल कर लिया।

कैसे पहुंचा ट्रैक्टर?

दरअसल, सोमनाथ एक्सप्रेस इटारसी से जबलपुर (Narmadapuram News) जा रही थी। लाइन क्लियर होने की वजह से ड्राइवर भी बेफिक्र होकर गाड़ी को ले जा रहा था। अचानक लोको पायलट को दिखा कि एक ट्रैक्टर उसी लाइन पर खड़ा है, जिस पर सोमनाथ गाड़ी जा रही थी। लोको पायलट ने सूझबूझ के परिचय लेते हुए वक्त रहते ट्रेन को कंट्रोल कर लिया। गाड़ी को कुछ दूर ही रोक लिया गया और हादसा होने से बच गया। लेकिन इस सबसे बड़ी बात यह है कि आसपास रेलवे क्रासिंग भी नहीं है फिर ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक पर कैसे आया।

कैसे पहुंचा ट्रैक्टर

दरअसल, सोमनाथ एक्सप्रेस इटारसी से जबलपुर जा रही थी। लाइन क्लियर होने की वजह से ड्राइवर भी बेफिक्र होकर गाड़ी को ले जा रहा था। अचानक लोको पायलट को दिखा कि एक ट्रैक्टर उसी लाइन पर खड़ा है, जिस पर सोमनाथ गाड़ी जा रही थी। लोको पायलट ने सूझबूझ के परिचय लेते हुए वक्त रहते ट्रेन को कंट्रोल कर लिया। गाड़ी को कुछ दूर ही रोक लिया गया और हादसा होने से बच गया। लेकिन इस सबसे बड़ी बात यह है कि आसपास रेलवे क्रासिंग भी नहीं है फिर ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक पर कैसे आया। घटना की जांच के लिये टीम गठित कर दी गई है। इस घटना में करीब आधे घंटे तक रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा।

हादसा होने से बचा

आसपास कोई क्रॉसिंग नहीं होने के बाद भी वहां ट्रैक्टर कैसे पहुंचा यह जांच का विषय है। करीब एक घंटे तक ट्रैक बाधित रहा। इस दौरान यात्रियों को थोड़ी देरी तो हुई लेकिन वे भी ड्राइवर की सूझबूझ से खुश रहे। अगर समय पर गाड़ी को नहीं रोका जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। एक तरफ से सोमनाथ एक्सप्रेस और दूसरी तरफ से दानपुर एक्सप्रेस आ रही थी। दोनों ट्रेन के पायलट ने ट्रैक पर ट्रैक्टर देख ट्रेनों को रोक दिया।

इसके बाद दूसरी ट्रेनों के पायलट को अलर्ट करने के लिए घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर ट्रैक पर पटाखे चलाए गये। दूसरे ट्रेनों के पायलट को अलर्ट किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस सबंध में पिपरिया आरपीएफ इंस्पेक्टर गोपाल मीणा ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने रिवर्स में लेकर ट्रैक्टर को पीछे करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं हटा पाया और ट्रैक्टर ट्रैक पर फंसने से बंद हो गया था। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

FIR Demand On Digvijay Singh: वीडी शर्मा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी ने क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई शिकायत

Yellow Alert in MP: भारी बारिश को लेकर कई जिलों में येलो अलर्ट जारी, वज्रपात की भी चेतावनी

Tags :

.