मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Narmadapuram No-Confidence Motion: नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा, अविश्वास प्रस्ताव के लिए सौंपा ज्ञापन

Narmadapuram No-Confidence Motion: नर्मदापुरम। नगर पालिका में लगातार पार्षदों की अवमानना एवं नगर में विकास के कार्यों में रुकावट के चलते नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिंह लग रहे थे। इसी आक्रोश के चलते आज सत्ताधारी दल,...
03:48 PM Aug 20, 2024 IST | MP First

Narmadapuram No-Confidence Motion: नर्मदापुरम। नगर पालिका में लगातार पार्षदों की अवमानना एवं नगर में विकास के कार्यों में रुकावट के चलते नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिंह लग रहे थे। इसी आक्रोश के चलते आज सत्ताधारी दल, विपक्ष ओर निर्दलीय पार्षदों ने मोर्चा खोलते हुए अविश्वास प्रस्ताव के लिए हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र कलेक्टर को सौंपते हुए अविलंब विशेष सम्मेलन बुलाने की मांग की। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय की नगर पालिका में भाजपा कैंडिडेट है और नगर में विकास कार्य न होने से नाराज पार्षदों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई।

खुलकर सामने आए पार्षद

बता दें कि नर्मदापुरम की नगरपालिका अध्यक्ष नीतू यादव दो साल पहले ही अध्यक्ष बनी थीं। लगभग एक महीने से नाराज पार्षदों ने आखिर अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इन पार्षदों में सत्ताधारी बीजेपी के ही पार्षद नहीं हैं बल्कि कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद भी शामिल हैं। इन 21 पार्षदों ने कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर अध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर एक पत्र सौंपा। इस पत्र में लिखा है कि सभी पार्षदों ने नगरपालिका अध्यक्ष को अपना मत देकर निर्वाचित किया था। पिछले दो सालों की इनकी कार्यशैली से हम सभी पार्षद संतुष्ट नहीं हैं और आमजनता भी इनके कामों से असंतुष्ट है। इसलिए हम सभी पार्षद एकमत होकर नगरपालिका अध्यक्ष को हटाने का प्रस्ताव पेश कर रहे हैं।

सम्मेलन बुलाने के लिए सौंपा था पत्र

दरअसल, नगर पालिका परिषद का सम्मेलन काफी टाइम से नहीं हुआ। इससे शहर में होने वाले विकास कार्य पर भी असर पड़ा और विकास कार्य रुके हुए हैं। 8 अगस्त को सम्मलेन की मांग को लेकर करीब 12 पार्षदों ने सीएमओ को ज्ञापन भी सौंपा था। जानकारी के मुताबिक, करीब 18 पार्षदों ने एक पार्टी आयोजित की थी और इसी में अध्यक्ष को हटाने की राजनीति शुरू हुई थी। फिलहाल, देखना होगा कि आगे मामले में क्या मोड़ आता है।

यह भी पढ़ें:

MP Rajyasabha Chunav: मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू, कांग्रेस-भाजपा में होगी भिड़ंत!

Youth Congress Initiative: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सहायता पहुंचाएगी युवा कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने बताया प्लान

Tags :
Demand for removal of Municipal ChairmanMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMemorandum submitted in Collectoratemp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Politics newsNarmadapuram NewsNarmadapuram No-Confidence MotionNo Confidence MotionPolitics newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article