मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Narmadapuram Railway Fire: रेलवे के डीजल शेड में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Narmadapuram Railway Fire: नर्मदापुरम। इटारसी के रेलवे डीजल शेड के मोटर सेक्शन में आग लग गई। आग देख शेड में अफरा-तफरी मच गई।
08:16 PM Nov 14, 2024 IST | MP First

Narmadapuram Railway Fire: नर्मदापुरम। इटारसी के रेलवे डीजल शेड के मोटर सेक्शन में आग लगने का मामला सामने आया है। आग को देख शेड में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना नगरपालिका की दमकल को दी गई। रेलवे कर्मचारियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना मिलते ही इटारसी फायर ब्रिगेड की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आग से (Narmadapuram Railway Fire) कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

पंखे में शॉर्ट सर्किट से लगी आग!

पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार (14 नवंबर) शाम 6:00 बजे की है। बताया जा रहा है कि मोटर सेक्शन में लगे पंखे में शॉर्ट सर्किट हुआ। शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से पास रखे सामान में आग भड़क उठी। इसके बाद देखते ही देखते आग ने आस पास के अन्य सामानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, समय रहते ही रेलवे कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। गनीमत यह रही कि रेलवे कर्मचारियों ने समय पर सूझबूझ दिखाते हुए अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग कर आग पर काफी हद तक काबू पा लिया, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

इटारसी डीजल शेड में लगी भीषण आग

इटारसी डीजल शेड में भीषण आग लगने (Itarsi Diesel Shed Fire) के चलते अफरा-तफरी मच गई। वहीं, रेलवे डीजल शेड के सीनियर डीएमई जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा, ''डीजल शेड में मामूली आग लगी थी। आग पर समय रहते काबू पा लिया। आग वहां रखे डीजल और आयल वेस्ट मटेरियल ने पकड़ ली थी। आग से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। कर्मचारियों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।''

ये भी पढ़ें: शाजापुर में 2 समुदायों के बीच विवाद के बाद हंगामा, हिंदू संगठनों ने पुलिस को बोला हल्ला, जानिए क्या है पूरा मामला?

ये भी पढ़ें: Fake Doctor Bhind: मेडिकल की आड़ में क्लीनिक चला रहा फर्जी डॉक्टर, गलत इंजेक्शन से 19 साल की युवती की मौत

Tags :
fire in diesel shedItarsi Diesel Shed FireMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNarmadapuram NewsNarmadapuram News in HindiNarmadapuram RailwayNarmadapuram Railway FireRailway Fire Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article