मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Narmadapuram Road Accident: नर्मदापुरम में कार में जिंदा जला युवक, बहन की शादी से पहले उठी भाई की अर्थी

​​Narmadapuram Road Accident नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में भीषण सड़क हादसा हो गया। नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील में सोमवार देर रात एक बड़ी घटना देखने को मिली। कार में आग लगने से कार में सवार एक युवक...
10:39 AM Feb 18, 2025 IST | Amit Jha

Narmadapuram Road Accident नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में भीषण सड़क हादसा हो गया। नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील में सोमवार देर रात एक बड़ी घटना देखने को मिली। कार में आग लगने से कार में सवार एक युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं, कार में सवार 2 युवकों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। मृत युवक अवतार सिंह मौर्य अपनी बहन की शादी के लिए सामान खरीदने गया था, वापसी के दौरान दर्दनाक हादसे में उसकी जान चली गई।

कार में जिंदा जला युवक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार, 17 फरवरी की रात 11 बजे भोपाल से सिवनी मालवा निवासी अवतार सिंह मौर्य अपने दो दोस्त सूरज धनगर और वंश राठौर के साथ बहन की शादी का सामान खरीदकर (Narmadapuram Road Accident) लौट रहे था। उसी दौरान सिवनी मालवा के पास ग्राम कोटला खेड़ी और धर्मकुंडी के बीच टवेरा कार और मृतक की कार के बीच आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई। टक्कर के बाद मृतक अवतार की कार सड़क किनारे उतर गई और उसमें आग लग गई।

बहन की डोली उठने से पहले उठी भाई की अर्थी

आगे की सीट पर सवार चालक और उसके साइड में बैठे दोनों युवकों ने कार से कूदकर (Narmadapuram Car Caught Fire) अपनी जान बचाई। वहीं, कार की पीछे वाली सीट पर बैठे अवतार सिंह मौर्य कार से नहीं निकल पाया। कार में तेजी से आग फैलने के चलते वह कार में लगी आग में जिंदा जल गया। मृतक अवतार सिंह मौर्य की बहन की शादी 21 फरवरी को है। इसी सिलसिले में वह अपनी बहन की शादी का सामान खरीदकर भोपाल से सिवनी मालवा लौट रहा था।

बहन की शादी से पहले मातम में बदलीं खुशियां

घटना की जानकारी मिलते ही सिवनी मालवा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल सूरज और वंश को उपचार के लिए सिवनी मालवा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया।  इसके साथ ही कार से मृतक अवतार सिंह के शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों सौंप दिया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है।

(नर्मदापुरम से इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Bhind Road Accident: भिंड में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 16 घायल, मौत का हाईवे बना ग्वालियर भिंड इटावा NH!

ये भी पढ़ें: MP CM Security: सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, एक संदिग्ध गिरफ्तार

Tags :
Man Burnt to DeathMP Road Accidentmp road accident newsNarmadapuram Burning CarNarmadapuram Car Caught FireNarmadapuram PoliceNarmadapuram Road AccidentRoad Accident in Narmadapuramनर्मदापुरम में एक्सीडेंटनर्मदापुरम में भीषण सड़कमध्य प्रदेश में एक्सीडेंटमध्य प्रदेश में सड़क हादसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article