मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

भोपाल से दोस्तों के साथ पचमढ़ी घूमने आई थी MBBS छात्रा, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Narmadapuram Student Death नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर इन दिनों भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। भोपाल से दोस्तों के साथ पचमढ़ी घूमने आई MBBS की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा पचमढ़ी से...
09:13 AM Dec 31, 2024 IST | MP First

Narmadapuram Student Death नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर इन दिनों भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। भोपाल से दोस्तों के साथ पचमढ़ी घूमने आई MBBS की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा पचमढ़ी से भोपाल अपने घर वापस लौटने वाली थी, लेकिन उसकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई। आनन फानन में उसके दोस्तों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत (Bhopal MBBS Student Died in Pachmarhi) घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पचमढ़ी में MBBS छात्रा की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नर्मदापुरम के पचमढ़ी में अपने दोस्तों के साथ घूमने आई मेडिकल कॉलेज की छात्रा नित्या साहू की तबीयत खराब होने पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। 27 दिसंबर को छात्रा नित्या साहू अपने दोस्तों के साथ पचमढ़ी घूमने आई थी। सोमवार (30 दिसंबर) को छात्रा को पचमढ़ी से भोपाल रवाना होना था, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर छात्रा के दोस्तों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टर में MBBS छात्रा नित्या को मृत घोषित कर दिया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं, चमढ़ी थाना नर्मदपुरम के टीआई उमाशंकर यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है, " MBBS की छात्रा भोपाल से अपने दोस्तों के साथ घूमने आई थी।यहां उसकी मौत हो गोई है। पचमढ़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मृत छात्रा का पोस्टमार्टम (Narmadapuram Student Death) ने कराया है। किसी बीमारी के कारण छात्रा की मौत हुई है, या किसी और वजह से छात्रा की जान गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है।"

ये भी पढ़ें: Land Dispute Guna: जमीन के पैसे की मांगने पर भाभी ने कुएं में लगाई छलांग, बचाने के लिए पति ने लगाई जान की बाजी

ये भी पढ़ें: Burhanpur News: इलाज कराकर घर लौटते वक्त बच्ची की मौत, डॉक्टर पर लगे लापरवाही के आरोप!

Tags :
Bhopal MBBS Student DiedBhopal MBBS Student Died in PachmarhiNarmadapuram Student DeathPachmarhi Hill StationPachmarhi Hill Station Crime NewsPachmarhi Hill Station NewsTourist in Pachmarhi Hill Stationपचमढ़ी कैसे पहुंचेपचमढ़ी थाना पुलिसपचमढ़ी में छात्रा की मौतपचमढ़ी में मेडिकल छात्रा की मौतपचमढ़ी हिल स्टेशन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article