मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Narsinghgarh Hotel Dead Body: नरसिंहगढ़ की होटल में मिला 28 दिन से रुके इंदौर निगम कर्मचारी का शव, कमरे में मिलीं शराब बोतलें और भांग की गोलियां

Narsinghgarh Hotel Dead Body: नरसिंहगढ़ में एक होटल के कमरे में इंदौर के रहने वाले संतोष जोशी का शव मिला, जिसके पास नगर निगम का कार्ड मिला।
03:50 PM Nov 28, 2024 IST | Govind Soni

Narsinghgarh Hotel Dead Body: राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में एक होटल के कमरे में 28 दिनों से रुके इंदौर के रहने वाले संतोष जोशी (50) का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। संतोष के पास से नगर निगम कर्मचारी का कार्ड भी मिला है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। सवाल यह भी है कि आखिर संतोष 28 दिन से होटल में क्या कर रहे थे?

दो दिन से बाहर नहीं निकलने पर हुआ शक

बता दें कि होटल में इंदौर के नगर निगम के कर्मचारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। कमरे के अंदर शराब की खाली बोतलें और भांग की गोलियां पड़ी मिलीं। पिछले दो दिन से संतोष होटल के अपने कमरे से बाहर नहीं आए थे। इस पर होटल के कर्मचारियों को शक हुआ। इसके बाद होटल के कर्मचारी उनके कमरे के बाहर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। आवाज लगाने के बावजूद अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद होटल मालिक सोनू चौधरी ने खिड़की से झांककर देखा तो संतोष फर्श पर उल्टे (Narsinghgarh Hotel Dead Body) पड़े हुए थे। होटल मालिक ने तत्काल इसकी सूचना नरसिंहगढ़ पुलिस को दी।

अंदर मिली शराब की बोतलें

पुलिस के आने के बाद दरवाजे का लॉक तोड़ा गया। कमरे के अंदर शराब की खाली बोतलें और भांग की गोलियां पड़ी थीं। पुलिस का मानना है कि संतोष नशे के आदी थे और यही उनकी मौत का कारण हो सकता है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। लेकिन, इंदौर का कर्मचारी 28 दिन से नरसिंहगढ़ में क्या कर रहा था? इसकी जांच भी पुलिस कर रही है।

ये भी पढ़ें: Nurse Attempted Suicide: स्टाफ नर्स ने नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश, डॉक्टर पर प्रताड़ना का लगाया आरोप।

ये भी पढ़ें: Damoh Love Jihad: दमोह में सामने आया लव जिहाद का मामला, तेजाब फेंकने की धमकी दे पीड़िता को डराया

Tags :
Cannabis pillsCorporation employee dies under suspicious circumstancesCrime Newsdrug addictsIndore Corporation employee SantoshIndore Municipal Corporationliquor bottlesMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNarsinghgarh HotelNarsinghgarh Hotel Dead BodyRajgarh NewsTrending NewsViral Postwas in the hotel for 28 daysएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article