Navratri Puja 2024: देवी को प्रसन्न करने के लिए युवक ने काटी अपनी गर्दन, गंभीर हालत में कराया गया भर्ती
Navratri Puja 2024: पन्ना। शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि नवमी की पूजा के साथ ही समाप्त हो रहा है। नवरात्रि में मां एवं अन्य देवी-देवताओं को अलग-अलग तरह से प्रसन्न कर उनसे मनवांछित वरदान मांगे जाते हैं। बुंदेलखंड के लोग आज भी पुराने रीति-रिवाजों से देवी-देवताओं को प्रसन्न करने पर विश्वास करते हैं। कुछ ऐसा ही मामला आज ग्राम केवतपुर में देखने को मिला जहां माता को प्रसन्न करने के लिए एक युवक ने मंदिर में ही अपनी गर्दन काट ली जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।
9 दिनों से कर रहा था नवरात्रि की पूजा और व्रत
अब तक मिली जानकारी के अनुसार अजयगढ के धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भखुरी के एक युवक के द्वारा धारदार हथियार से अपनी गर्दन काटकर माता को चढ़ाने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि अजयगढ के ग्राम पंचायत भखुरी निवाशी राजकुमार यादव पिता प्रभु यादव जो नवरात्रि (Navratri Puja 2024) में 9 दिनों से व्रत एवं पूजा पाठ कर रहा था, ने माता की भक्ति में लीन होकर आज सुबह ग्राम भखुरी के पास ही स्थित बीजासन माता मंदिर में जाकर प्रसाद चढ़ाने के बाद माता को प्रसन्न करने के लिए धारदार हथियार से अपनी गर्दन काट ली।
गंभीर हालत में कराया गया भर्ती, हालत अभी है स्थिर
आरती सिंह, एडिशनल एसपी पन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्दन कट जाने की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को पुलिस ने मंदिर में मौजूद अन्य श्रद्धालुओं की सहायता से अजयगढ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। आपको बता दें कि इसी मंदिर में आज से लगभग 50 वर्ष पूर्व महादेव बसोर नामक एक व्यक्ति द्वारा भी अपनी गर्दन को चढ़ाया गया था।
यह भी पढ़ें: