मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Navratri Puja 2024: देवी को प्रसन्न करने के लिए युवक ने काटी अपनी गर्दन, गंभीर हालत में कराया गया भर्ती

Navratri Puja 2024: पन्ना। शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि नवमी की पूजा के साथ ही समाप्त हो रहा है। नवरात्रि में मां एवं अन्य देवी-देवताओं को अलग-अलग तरह से प्रसन्न कर उनसे मनवांछित वरदान मांगे जाते हैं। बुंदेलखंड के...
07:16 PM Oct 11, 2024 IST | MP First

Navratri Puja 2024: पन्ना। शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि नवमी की पूजा के साथ ही समाप्त हो रहा है। नवरात्रि में मां एवं अन्य देवी-देवताओं को अलग-अलग तरह से प्रसन्न कर उनसे मनवांछित वरदान मांगे जाते हैं। बुंदेलखंड के लोग आज भी पुराने रीति-रिवाजों से देवी-देवताओं को प्रसन्न करने पर विश्वास करते हैं। कुछ ऐसा ही मामला आज ग्राम केवतपुर में देखने को मिला जहां माता को प्रसन्न करने के लिए एक युवक ने मंदिर में ही अपनी गर्दन काट ली जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।

9 दिनों से कर रहा था नवरात्रि की पूजा और व्रत

अब तक मिली जानकारी के अनुसार अजयगढ के धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भखुरी के एक युवक के द्वारा धारदार हथियार से अपनी गर्दन काटकर माता को चढ़ाने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि अजयगढ के ग्राम पंचायत भखुरी निवाशी राजकुमार यादव पिता प्रभु यादव जो नवरात्रि (Navratri Puja 2024) में 9 दिनों से व्रत एवं पूजा पाठ कर रहा था, ने माता की भक्ति में लीन होकर आज सुबह ग्राम भखुरी के पास ही स्थित बीजासन माता मंदिर में जाकर प्रसाद चढ़ाने के बाद माता को प्रसन्न करने के लिए धारदार हथियार से अपनी गर्दन काट ली।

गंभीर हालत में कराया गया भर्ती, हालत अभी है स्थिर

आरती सिंह, एडिशनल एसपी पन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्दन कट जाने की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को पुलिस ने मंदिर में मौजूद अन्य श्रद्धालुओं की सहायता से अजयगढ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। आपको बता दें कि इसी मंदिर में आज से लगभग 50 वर्ष पूर्व महादेव बसोर नामक एक व्यक्ति द्वारा भी अपनी गर्दन को चढ़ाया गया था।

यह भी पढ़ें:

Ichchha Devi Temple: सभी की इच्छा पूरी करने वाली इच्छी देवी की महिमा है अपरंपार, 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित!

Renuka Mata Temple: दिन में तीन रूप बदलने वाली मां रेणुका के धाम पर लगा रहता है भक्तों का तांता, भक्तों के कष्ट करती हैं दूर!

Sagar Baghraj Temple: सागर का ऐसा मंदिर जहां सांप दिखने पर बदल जाती है किस्मत! नवरात्रि में दर्शन देते हैं ‘अजगर दादा’

Tags :
Goddess worshipMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsnavratri newsnavratri pujaNavratri Puja 2024panna city newspanna local newsPanna Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article