मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Neemuch CEO Kidnap: नीमच सीईओ को इश्क करना पड़ा भारी, युवती के परिजनों ने किया किडनैप!

Neemuch CEO Kidnap: नीमच। जिले में गुरूवार को फिल्मी स्टाइल में एक प्रशासनिक अधिकारी माने जाने वाले जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धुर्वें का अपहरण हो गया। जैसे ही अपहरण की खबर पुलिस को लगी तो तुरंत पुलिस टीम अलर्ट...
02:41 PM Feb 06, 2025 IST | Pushpendra

Neemuch CEO Kidnap: नीमच। जिले में गुरूवार को फिल्मी स्टाइल में एक प्रशासनिक अधिकारी माने जाने वाले जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धुर्वें का अपहरण हो गया। जैसे ही अपहरण की खबर पुलिस को लगी तो तुरंत पुलिस टीम अलर्ट मोड पर आ गई। कंट्रोल रूम से मध्य प्रदेश और राजस्थान जिले की पुलिस को खबर पहुंचाई गई।

सीईओ का किया अपहरण

एक स्कार्पियो में बैठाकर अज्ञात व्यक्ति एक अधिकारी का अपहरण कर ले गए। उज्जैन पुलिस भी अलर्ट मोड पर थी। नागदा में नाकेबंदी के दौरान स्कार्पियों को रोक लिया और मौके पर जमा भीड़ भी स्कार्पियों पर टूट पड़ी। पुलिस ने आक्रोशित भीड़ के चंगुल से संदिग्ध लोगों को छुड़ाया और थाने लेकर आए। अहपरण क्यों हुआ, यह सवाल सभी के जहन में है। अपहरण के पीछे सीईओ साहब की लव स्टोरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि सीईओ आकाश धुर्वें को वर्ष 2015 में उन्हीं के गांव गंगधार जिला धार मध्यप्रदेश की एक युवति से प्यार हो गया था।

प्रेम प्रसंग के चलते किडनैपिंग

कुछ साल तक प्रेम प्रसंग चला और ब्रेकअप हो गया। फिर से 2023 में सीईओ और उस युवती का प्यार परवान पर चढा और बुधवार को युवती सीईओ के घर आ गई। फिर क्या था परिजन आग बबूला हो गए और सीईओ को उठाने के लिए गुरूवार को नीमच आए। फिल्मी स्टाइल से सीईओ को स्कार्पियों में लेकर जा रहे थे, तभी सक्रिय पुलिस ने नागदा के यहां उन्हें पकड़ लिया। सूत्र बताते हैं कि सीईओ के साथ कुछ पटवारी भी थे, जिन्हें भी साथ में आरोपी ले गए। उनकी समाज में अगर लड़की, लडके के यहां चली जाती है तो पंचायती बैठती है और पंचायत में फैसला होता है। सीईओ को पंचायत में बैठाने के लिए जबरदस्ती ले जाने की खबर सामने आई। नीमच पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में प्रेम प्रंसग का मामला सामने आया है।

(नीमच से मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Saurabh Sharma: सौरभ शर्मा ने जताई जानलेवा हमले की आशंका, कोर्ट में लगाई याचिका

Saurabh Sharma Bhopal: सौरभ शर्मा मामले में सबसे बड़ा खुलासा, MP के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कनेक्शन आया सामने?

Tags :
CEO Akash Dhurvengirl's family kidnappedJawad PanchayatLatest Newslove affairMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNeemuch CEO KidnapNeemuch CEO kidnappedneemuch newsNews UpdateTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article