मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

NEET Student Suicide Kota: रीवा की बागिशा तिवारी ने राजिस्थान के कोटा में की खुदखुशी, NEET में कम नंबर मिलने पर 5वीं मंजिल से लगाई छलांग

NEET Student Suicide Kota: रीवा। राजस्थान के कोटा शहर में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोटा में एक और छात्रा की मौत का ताजा मामला समाने आया है। रीवा की...
10:34 PM Jun 06, 2024 IST | Pushpendra

NEET Student Suicide Kota: रीवा। राजस्थान के कोटा शहर में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोटा में एक और छात्रा की मौत का ताजा मामला समाने आया है। रीवा की रहने वाली एक छात्रा ने बुधवार की शाम खुदखुशी कर ली। जानकारी के मुताबिक, छात्रा ने बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है जो मन को विचलित कर देने वाला है। बताया जा रहा है कि 4 जून को NEET का रिजल्ट आया था जिसमें छात्रा को कम अंक प्राप्त हुए थे। वह डिप्रेशन में थी और इसी के चलते उसने मौत को गले लगा लिया।

रीवा की रहने वाली छात्रा

मृतक छात्रा बागिशा तिवारी रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है। छात्रा बागिशा अपनी मां और अपने छोटे भाई के साथ राजस्थान के कोटा में पढ़ाई करने गई थी। वह कोटा स्थित जवाहर नगर थाना क्षेत्र की एक बिल्डिंग में रहकर पढ़ाई कर रही थी। छोटा भाई 11 वीं का छात्र है और कोटा में ही रहकर वह भी JEE की तैयारी कर रहा है। (NEET Student Suicide Kota)

कम नंबर की वजह से डिप्रेशन में थी छात्रा

जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को छात्रा का नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का रिजल्ट आया। रिजल्ट में उसे 700 में से 320 नंबर प्राप्त हुए। रिजल्ट मे कम मार्क्स मिलने की वजह से वह डिप्रेशन में चल रही थी। बुधवार की शाम तकरीबन 4 बजे छात्रा की मां अपने कमरे में सो रही थी। इसी दौरान छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाते हुए बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी। घटना से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पुलिस पहुंची जिसके बाद तत्काल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। (NEET Student Suicide Kota)

पिता ने 2 दिन पहले की थी फोन पर बात

घटना बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस की टीम ने घटना की जानकारी मृतक छात्रा बागिशा तिवारी के पिता को दी। इसके बाद वह रीवा से राजस्थान कोटा (NEET Student Suicide Kota) के लिए रवाना हुए। पिता विनोद तिवारी रीवा के PWD कार्यालय में इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं। पिता की दो दिन पहले ही फोन पर बेटी से बातचीत हुई थी।

उसने NEET के रिजल्ट में मिले कम मार्क्स मिलने की जानकारी पिता को दी थी। पिता का कहना है कि शायद वह डिप्रेशन में थी। मेरे द्वारा मोटिवेट करते हुए यह भी कहा गया कि बेटी यह फर्स्ट अटैंप है दोबारा में सफलता जरूर मिलेगी। बेटी बागीशा होनहार छात्रा थी लेकिन अचानक उसके द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम से मन काफी व्यथित है। (NEET Student Suicide Kota)

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Allegation on BJP: साजिश के चलते निवेशकों के 30 लाख करोड़ रुपये डूबे- राहुल गांधी

घटना CCTV में कैद

छात्रा के द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम का CCTV फुटेज भी सोशल मिडिया पर वायरल हुआ है। इसमें छात्रा बिल्डिंग की चौथी मंजिल में स्थित खिड़की पर बैठी हुई दिखाई देती है। कुछ देर तक इधर-उधर देखने के बाद उसने खिड़की से अचानक छलांग लगा दी। इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक (NEET Student Suicide Kota) उसकी मौत हो चुकी थी। देर रात वह गांव पहुंचेगे और शुक्रवार की सुबह बागिशा का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Shivraj Sigh Chauhan PM Material शिवराज सिंह चौहान को पीएम बनाने की बढ़ी मांग , कांग्रेस नेताओं ने कहा चौहान बनें प्रधानमंत्री

Tags :
Breaking NewsKota Student SuicideLatest NewsNEET Student SuicideNEET Student Suicide KotaRewa NewsTrending NewsViral News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article